कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाडी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आज दिनांक 01 फरवरी 2024 को पंचायत समिति लाडपुरा कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक आंगनबाड़ी आशासहयोगिनियों की विशाल रैली निकाली गई. जो कि जिला कलेक्टर कार्यालय पर आम सभा में तब्दील हो गई. आम सभा के पश्चात जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में आंगनबाड़ी आशासहयोगिनियों की मांगों में पुरे राजस्थान की आशासहयोगिनियों को स्थाई करना, महगांई को देखते हुये न्यूनतम वेतन 26000 रूपये करना, सेवानिवृति पर कम से कम 5 लाख से 10 लाख एक मुश्त धनराशि देना, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधायें मिलती है वो सभी सुविधायें आशा सहयोगिनियों देना, कार्य व अनुभव के आधार पर प्रमोशन देना, आशा सहयोगिनियों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर ए.एन.एम. या आशा सुपरवाईजर में समायोजित करना, एप्स पर कार्य करने के लिये टेबलेट देना, आकस्मिक निधन पर परिवार को कुछ सहायता राशि देना एवं आश्रित को अनुकम्पा पर नियुक्ति देना, यूनिफॉर्म का कलर चेन्ज करना, यूनिफोर्म के साथ शूज देना, सीजनल सेफ्टी गियर्स जैसे सर्दी में ओवर कोट और जर्सी, बारिश में रेन कोट, फूटकर भत्ता दिया जाना, आशासहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग में ही रखा जाये दो विभागों में नही. दो विभागों की वजह से बहुत शोषण होता है कोई निर्धारित काम नही कोई सीमा नही साथ में दुर्व्यवहार एवं मानसिक प्रताड़ना कि शिकार होती है.
ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव चम्पा वर्मा के साथ शकुन्तला गुप्ता अध्यक्ष, सचिव कंवलजीत, कार्यकारी अध्यक्ष मधुकांता राजावत, रेणु सक्सेना, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रूपकला शर्मा, संयुक्त सचिव निर्मला शर्मा, उपाध्यक्ष रेहना अली, मंजू चौहान, ममता कंवर, ममता शर्मा, फुलन्ता, हेमा चौधरी, कंवर, आशा चंदेल,पुष्पा पारेता सहित 300 से अधिक आशासहयोगिनी उपस्थित रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
WCREU- कोटा रेल मंडल कार्यकारिणी में चुने गये नये पदाधिकारी
कामरेड मुकेश गालव डबलूसीआरईयू के पुन: महामंत्री निर्वाचित, कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत
Rail News: एनआई कार्य के चलते व्हाया कोटा चार जोड़ी ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन