जबलपुर: नौवीं के छात्र से रैगिंग, तीन छात्रों ने भरी कक्षा में पेंट उतरवाई, मचा हंगामा

जबलपुर: नौवीं के छात्र से रैगिंग, तीन छात्रों ने भरी कक्षा में पेंट उतरवाई, मचा हंगामा

प्रेषित समय :16:42:28 PM / Fri, Feb 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पोलीपाथर स्थित निजी स्कूल में नवमीं कक्षा के छात्र को निर्वस्त्र कर उसकी रैगिंग करने का आरोप है. मामले की शिकायत पीडि़त छात्र के पिता ने ग्वारीघाट थाना पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इधर स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है.

तीन छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया

एपीआर कॉलोनी निवासी अमित कुकरेजा ने थाने में दी हस्तारित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बेटा पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र है. 27 जनवरी शनिवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गया था. जहां स्कूल के ही तीन छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया और उससे अभद्रता कर रैगिंग की. मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई.

सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो प्रबंधन ने इंकार कर दिया

प्रबंधन ने न तो शिकायत पर ध्यान दिया और न ही दोषी छात्रों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की. अमित ने जब स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो फुटेज देने से भी प्रबंधन ने इंकार कर दिया. अमित ने शिकायत के माध्यम से पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद से उनके बेटे को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. वह स्कूल जाने तक से घबरा रहा है. ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई न होने से उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है.

वहीं स्कूल के फादर एसजी विल्सन ने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों से बात की. घटना गलत हुई है, लेकिन इस मामले में दोषी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी समझाइश देते हुए कार्रवाई की गई है. इस संबंध में दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है, जिनसे बात होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में सी बी टी के लिए नव निर्मित सोपान का जीएम ने किया शुभारम्भ

जबलपुर: रेल मंडल के 66 रत्न रूपी कर्मचारी वार्षिक रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, डीआरएम से एवार्ड पाकर खुश हुआ स्टाफ

जबलपुर: कांग्रेस के MLA से CM ने कहा गलत पटरी पर बैठे हो हमारे साथ आओ, ओमकार सिंह बोले दिमाग न लगाए, विकास करें..!

जबलपुर-सागर रोड पर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, दो युवकों की मौत

जबलपुर-सागर रोड पर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, दो युवकों की मौत