जबलपुर: रेल मंडल के 66 रत्न रूपी कर्मचारी वार्षिक रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, डीआरएम से एवार्ड पाकर खुश हुआ स्टाफ

जबलपुर: रेल मंडल के 66 रत्न रूपी कर्मचारी वार्षिक रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, डीआरएम से एवार्ड पाकर खुश हुआ स्टाफ

प्रेषित समय :20:03:37 PM / Tue, Jan 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में कार्यरत लगभग 19 हजार कर्मचारियों में से रत्न रुपी  66 रेल कर्मचारियों को उनकी अति उल्लेखनीय रेल सेवा पर आज मंगलवार को 68 वे रेल सप्ताह समारोह में रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने  भव्य रेल समारोह में उक्त कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया.

जबलपुर रेल मंडल की यह रहीं उल्लेखनीय उपलब्धियां

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए श्री शील ने कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान आपके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए आप सभी को बधाई देता हूँ. आप सभी के अथक प्रयासों से रेलवे बोर्ड और मुख्यालय द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें पूरा करने में जबलपुर मंडल सफल रहा है. यात्रियों के आवागमन में सुधार के फलस्वरूप विगत 9 माह में 2.83 करोड़ यात्रियों ने जबलपुर मंडल से यात्रा की है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 15.04 प्रतिशत अधिक है. इस वर्ष यात्री आय कुल 660.90 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.10 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि जबलपुर मंडल की सकल आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है, इस वर्ष अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल आय 3415.77 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.95 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह उन्होंने बताया कि  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दि. 06 अगस्त 2023 को 11 प्रमुख स्टेशनों के विकास का उद्घाटन किया गया है. आधारभूत संरचना के विकास के तहत वर्ष के दौरान रीवा-गोविंदगढ़ नई रेल लाइन 19.40 ट्रैक कि.मी., कटनी-सिंगरौली खंड में 19.13 ट्रैक कि.मी. दोहरीकरण तथा बीना-कटनी खंड में 59.26 ट्रैक कि.मी. नई तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण किया गया है, इससे माल/कोयला लदान में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी.

इन कर्मचारियों का मिला व्यक्तिगत पुरस्कार

समारोह में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत मंडल के 66 रेल कर्मचारियों जिसमे लेखा विभाग के रमा शंकर चौकसे, अमित गुप्ता वाणिज्य विभाग के शैलेन्द्र उइके, अवध गोपाल मिश्र, कमलेश सिन्हा, देवेन्द्र कुमार इंजीनियरिंग विभाग के एहतिशाम अली, विनय कुमार रॉय, मुनिकेश मीना, वरुण शुक्ला, जोश कुमार, आदी नारायण, अनंत लाल यादव, ज्योति कापसे विधुत विभाग के जयसिंह मीना, उदित बांगर, सामान्य प्रशासन के भूपेंद्र सिंह , सुनील कुमार, कैरज एंड वैगन अनुभाग के प्रशांत कलसा, अजय कुमार नारंग, मेडिकल से गुनवंतराव, धन्य कुमार परिचालन के विद्याधर मिश्रा, अश्वनी कुमार कार्मिक विभाग के गणेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रशांत उइके, अमित मुखरैया, गीता रजक, मनोज चौहान संरक्षा विभाग के श्रीकांत स्काउट एवं गाइड से संजीव तिवारी राजभाषा से अजय नसीने रेल सुरक्षा बल से श्रीमती चंद्रकांता एवं शालिनी पाल स्टोर्स से देव प्रकाश श्रीवास्तव, सिंगल एवं दूर संचार से राजेश दुबे, लोक सिंह, सोहेल मंसूरी, टीआरओ से अमरेन्द्र कुमार, अजमल खान, शैलेन्द्र नारायण, अनुराग खरे, टी आर डी से अखिल, दानिश शहाब टीआरएस से मोहम्मद ताहर एवं ओमप्रकश आदि को व्यक्तिगत पुरष्कार स्वरुप सराहनीय सेवा के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.

इन विभागों को मिली दक्षता शील्ड

दक्षता शील्ड के तहत विभिन्न विभागों को उनके शानदार एवं उल्लेखनीय प्रदर्शन पर  दक्षता शील्ड प्रदान की गई है जिसके तहत वाणिज्य विभाग के लिए सर्वश्रेष्ठ बढ़ा स्टेशन का पुरस्कार कटनी को छोटा स्टेशन जैतवारा को सर्वश्रेष्ठ बुकिंग ऑफिस कटनी मुडवारा सर्वश्रेष्ठ पार्सल ऑफिस जबलपुर सर्वश्रेष्ठ आरक्षण केंद्र सागर, यात्री देखभाल में सौजन्यता हेतु सर्वश्रेष्ठ यूनिट की शील्ड जबलपुर को प्रदान की गई इसी तरह परिचालन की द्रष्टि से बढ़ा स्टेशन गाडरवारा तथा छोटा स्टेशन की शील्ड हिनौता रामबन को दी गई. सिंगल एवं दूरसंचार के सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित अनुभाग की शील्ड कटनी एवं सतना स्टेशन को, इंजीनियरिंग कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ डिपो कटनी साउथ सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित मिलेनियम रेलवे  कालोनी जबलपुर छोटी कालोनी पिपरिया को टीआरओ के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम एवं लॉबी सागर को रैक मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो जबलपुर को सर्वश्रेष्ठ रेल सुरक्षा बल पोस्ट के लिए आरपीएफ थाना जबलपुर को दखता शील्ड प्रदान की गई इसी तरह डीजल शेड, टी आर एस , टीआरडी , टीआरओ , कार्मिक विभाग, राजभाषा, सरंक्षा, लेखा विभाग को भी सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दक्षता शील्ड प्रदान की गई .    
 समारोह में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गुरुमीत कौर, आभारानी आनंद, ललिता रेनू रंजन , पूनम अग्रवाल, रचना गुप्ता, अरुणा सोने सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार तथा मंडल  के शाखाधिकारी सर्व श्री  सुबोध विश्वकर्मा, विश्व रंजन, डा. निर्मला गुप्ता, जे.पी.सिंह, प्रिंस विक्रम, विवेक गुप्ता, मनीष पटेल, पी.के.सिंह, एस.पी.सिंह, संजय मनोरिया, यशवंत कुमार, रामबदन मिश्रा, अरुण त्रिपाठी,  नितेश सोने, पी.के. श्रीवास्तव, अखिलेश नायक ,  गुन्नार सिंह, शचीपति नंदन, डी.के.शुक्ला, शवाना अली खान आदि अधिकारी एवं बढ़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज: जीएम शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की, बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 सम्पन्न, पमरे जीएम ने 9 अधिकारियों, 75 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया

यूपी के बरेली में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, दंपति और तीन बच्चों की मौत

भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया

जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां