पमरे के PCEE कोटा पहुंचे, WCREU ने कोटा मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत, हल करने रखी मांग

पमरे के PCEE कोटा पहुंचे, WCREU ने कोटा मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत, हल करने रखी मांग

प्रेषित समय :16:16:31 PM / Fri, Feb 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर (पीसीईई) अमरेन्द्र कुमार के कोटा आगमन पर आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेड इरशाद खान के नेतृत्व में उनसे मुलाकात कर उनका अभिनन्दन किया एवं कोटा मंडल के कर्मचारियों की लम्बित मांगों से उन्हें अवगत कराया.

सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने 10 सुत्रीय ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर को अवगत कराया कि कोटा मंडल के टीआरडी विभाग में नये खुले डिपो एवं मिशन रफ्तार के प्रोजेक्ट हेतु अतिरिक्त नये पदों के सृजन की आवश्यकता है तथा वर्तमान में भी टीआरडी में 96 पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ रहा है.

यूनियन ने अवगत कराया कि कोटा मंडल के विद्युत विभाग में टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस का भुगतान करना, वर्कशॉप में रिसिविंग स्टेशन पर कार्यरत कर्मचािरयों को इंसेटिव का भुगतान करने, एसी मैकेनिक के लिये डयूटी के दौरान बैठने की सीट तथा गंतव्य स्टेशन पर विश्राम की व्यवस्था, टीआरडी विभाग के टावर वैगन ड्राईवर, व्हीकल ड्राईवर, वॉचमैन तथा टीएल/आरएसी में कार्यरत कर्मचारियेां को सेफ्टी शूज विन्टर जैकिट एवं रेनकोट दिये जाने जैसे प्रकरणों पर शीघ्र संज्ञान लेकर कार्यवाही की आवश्यकता है.

इसी प्रकार यूनियन ने अवगत कराया कि कोटा मंडल के रनिंग स्टाफ को सागर लॉबी से साईडिंग की गाडिय़ों में बुक किया जाता है जो कि मुख्यालय की स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में दिये गये निर्णयों का उल्लंघन है, कोटा के रनिंग स्टाफ को सागर से सिर्फ कोटा की दिशा की गाडिय़ों में ही बुक किया जाये इसी के साथ मोतीपुरा चौकी में कोटा मुख्यालय के लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेटों को 2-2 महिनों के लिये अस्थाई रूप से पदस्थ करना तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये, क्योंकि इससे ना केवल स्टाफ एवं उनका परिवार प्रताडि़त हो रहा है वरन् रेल राजस्व की भी हानि हो रही है.

यूनियन प्रतिनिधि मंडल में कॉमरेड इरशाद खान के नेतृत्व में सहायक महामंत्री नरेश मालव, एम.एस.बग्गा,दानिश खान, जितेन्द्र प्रताप, विशाल वर्मा, गोविन्द कुमार, देवेन्द्र पाल, महेश यादव एवं जूलियस सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. साथ ही वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरडी मोहन सिंह मीणा, वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरओ गौरव श्रीवास्तव एवं वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य धर्मेन्द्र कस्तवार सहित कई अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान

Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

कामरेड मुकेश गालव डबलूसीआरईयू के पुन: महामंत्री निर्वाचित, कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत

Rail News: एनआई कार्य के चलते व्हाया कोटा चार जोड़ी ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन