पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार मौसम में बदलाव के आसार है. कुछ जिलों में अगले तीन दिन में तेज आंधी, बारिश व ओले गिरने की संभावना है. जिसका असर ग्वालियर, चंबल, रीवा व सागर संभाग में रहेगा. वहीं जबलपुर, भोपाल व इंदौर में बादल छाए रहेगें.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो देश के उत्तर-पश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ेगा, जिसके चलते उत्तरी एमपी में बारिश के साथ साथ ओले गिर सकते है, वहीं जबलपुर, भोपाल व इंदौर बादल छाए रहेगें. यदि तापमान की बात की जाए तो दतिया में सर्वाधित ठंड रही, यहां पर पारा 5.9 डिग्री रहा, पचमढ़ी में 7.4, रीवा में 8.4, मंडला में 9.6, खजुराहो में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 4 फरवरी की सुबह भिंड-मुरैना में हल्की ओलावृष्टि हो सकती है. इस दिन चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना व भिंड, ग्वालियर संभाग के दतिया,ग्वालियर में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा नीमच, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी व छतरपुर में भी बूंदाबांदी हो सकती है. 5 फरवरी को ग्वालियर, चंबलए सागर व रीवा संभाग सहित मंडला, सिवनी, बालाघाट व छिंदवाड़ा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
6 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड-
एमपी में फरवरी माह में बादल, ठंड व गर्मी तीनों का असर देखने को मिलता है, इस बाद भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है. आज से उत्तर भार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. बादल ज्यादा नीचे रहे तो बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. सिस्टम गुजरने के बाद 6 फरवरी से तेज ठंड का हल्का दौर फिर से आ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार