मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार

प्रेषित समय :20:55:44 PM / Sat, Jan 6th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में सर्द हवाओं का दौर जारी है, आज भी सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रही. प्रदेश के भोपाल व ग्वालियर सहित 11 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से कम रहा, आज दूसरे दिन में प्रदेश में गुना सबसे ठंडा रहा. यहां पर दिन का तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया है. जबलपुर व शहडोल में हल्की बारिश के आसार है.

मौसम के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 30 जिलों में आज मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. वहीं  छिंदवाड़ा, डिंडौरी, बैतूल के मुलताई व पचमढ़ी में सुबह बारिश हुई. कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई. अगले 6 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर, ग्वालियर सहित 19 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर व शहडोल संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. भोपाल व नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश में मौसम सर्द रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई, सीलबंद लिफाफे में सीबीआई ने जांच रिपोर्ट पेश की

एमपी में थानों का नए सिरे से होगा सीमाकंन, सभी जिलों के कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

मौसम एलर्ट: अगले 72 घंटे एमपी-यूपी, बिहार समेत इन 7 राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर चलेगी

एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या

एमपी: सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल से नाराज, ड्राइवर से कहा था-क्या औकात है तुम्हारी, किया तबादला