देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है. यूसीसी बिल को 6 फरवरी को असेंबली में पेश किए जाने की संभावना है.
उत्तराखंड में 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बजट के साथ-साथ यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट भी सदन के पटल पर रखा जाना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार की मंशा पहले ही साफ कर चुके हैं. इस बिल को राज्य सरकार के 5 पांच सदस्यीय पैनल ने शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी मसौदा सौंपा था, जिसके बाद सरकार की कानूनी टीम पैनल की सिफारिशों का अध्ययन कर रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय, मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण
उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान बहा कपल
छुट्टियों में घूमने का है प्लान: हिमाचल-उत्तराखंड की इन कम भीड़ वाली जगहों पर जाएं
आईएमडी : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट