कोटा.हिन्द मजदूर सभा एवं बीडब्ल्यूआई से संलग्न आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव की प्रेरणा से 04 फरवरी रविवार को उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जं. में ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के कार्ड बनाने हेतु नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया.
आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश मालव ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है, ऐसे लोग अपने ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को एक डिजिटल पहचान पत्र प्रदान करना है, जिसे ई-श्रमिक कार्ड के रूप में जाना जाता है. इन श्रमिकों में निर्माण, कृषि और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के मजदूर शामिल हैं.
इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन का लाभ वह लोग उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तथा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और जिनकी हर महीने की इनकम 15,000 रुपये से कम है. असंगठित श्रमिक ज्यादातर घर आधारित श्रमिक, सड़क विक्रेता, मध्याह्न भोजन श्रमिक, हेड लोडर, ईंट भ_ा श्रमिक, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं के खाते के श्रमिक, कृषि श्रमिक के रूप में लगे हुए हैं. निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक और इसी तरह के अन्य व्यवसाय जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है और 18-40 वर्ष के प्रवेश आयु समूह से संबंधित हैं. उन्हें नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
इस कैंप में ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के लगभग 200 से अधिक कार्ड बनाये गये. कैम्प में यूनियन के अध्यक्ष नाथूलाल योगी, कोषाध्यक्ष राकेश मालव, अजीज हुसैन, दीपक, तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के सहायक प्रबंधक लोकेश भट्ट, सीएसी संचालक दीपक गोयल, लेखराज नागर, कौशल नागर, निरंजन वैष्णव मौजूद रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी
WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
WCREU- कोटा रेल मंडल कार्यकारिणी में चुने गये नये पदाधिकारी
कामरेड मुकेश गालव डबलूसीआरईयू के पुन: महामंत्री निर्वाचित, कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत