पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). दो दशक से भी ज्यादा समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले टीवी धारावाहिक CID के सभी पात्र आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इनके किरदार आम लोगों के लिए जीवंत हैं. इनमें जयपुर के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी. गुप्ता ने इस अहम किरदार Dr. Salunkhe के जरिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कामकाज और अहमियत को पूरे देश में स्थापित किया है. इसके लिए उन्हें हाल ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. CID धारावाहिक में Dr. Salunkhe के रूप में गुप्ता ने 10 साल से भी अधिक समय तक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभाई है. सीआईडी के प्रसिद्ध डॉ. सालुंखे का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी के अलावा मौका-ए-वारदात, ऑपरेशन विजय सहित कई सीरियलों में भी काम किया है.
सीआईडी ऑफिसर को केस की लीड देने वाले Dr. Salunkhe ने जयपुर प्रवास के दौरान खास खबर कार्यालय में अपने किरदार और जीवन के अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की. उन्होंने इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कला प्रेमियों को कई सुझाव भी दिए. नरेंद्र गुप्ता ने CID नाटक के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय से दर्शकों को लुभाया है. उनका पूरा इंटरव्यू देखें…
https://youtu.be/rwnh_d2_aHc?si=nnoEz04fAtUtq4A4
जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन
#ArvindKejriwal को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सक्रियता के अर्थ-भावार्थ?
फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट