उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को किया जमींदोज, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहनों को लगाई आग

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को किया जमींदोज, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहनों को लगाई आग

प्रेषित समय :20:43:21 PM / Thu, Feb 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नैनीताल. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है. जिसके चलते आज उत्तराखंड के हलद्वानी में एक अवैध मदरसे को जमींदोज कर दिया गया. इसके बाद से झड़पे शुरु हो गई,  उपद्रवियों ने पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया. यहां तक कि पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी के जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने आज बनभूलपुरा पुलिस स्टेशन के पास अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया. मदरसा जमींदोज किए जाने से समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो गए, जिन्होने पुलिस अधिकारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया, पुलिस के कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया, भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े. घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालात को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं इस मामले में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद व मदरसे के संचालकों को नोटिस भेजा था. नोटिस भेजने के बाद भी उन्होंने मस्जिद व मदरसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने इस एक्शन का कुछ लोगों ने विरोध किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: कैबिनेट ने UCC बिल पास किया, असेंबली में 6 फरवरी को पेश होने की संभावना

फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी

दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय, मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण

उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान बहा कपल