नई दिल्ली. डीपफेक के लगातार बढ़ रहे गलत इस्तेमाल पर केंद्र सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक डिटेक्शन एक्सपर्ट्स की टीम तैनात करेगी. इसके मद्देनजर सरकार की ओर से जल्द ही डीपफेक डिटेक्शन टूल पेश किया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक बीपीएआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) और एमएचए के 14सी (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) डिपार्टमेंट रिसर्च करके डीपफेक डिटेक्शन टूल बना रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले देशभर के हर एक साइबर थाने में इस डिटेक्शन टूल को सौंपा जाएगा. इसके आधार पर डीपफेक वीडियो को डिटेक्ट करने में सहायता मिलेगी.
डीपफेक को आप वीडियो एडिटिंग या फोटो मॉर्फिंग का बेहतर वर्जन समझ सकते हैं. इस तरह के वीडियो में किसी शख्स की पब्लिक फोटोज और वीडियो की मदद से एक गलत वीडियो तैयार किया जाता है. ऐसे वीडियो का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ चुनाव प्रचार में और सामाजिक संकट उत्पन्न करने के उद्देश्य से किया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, दिल्ली की हवा साफ
केजरीवाल सरकार का किन्नरों को तोहफा: दिल्ली की बसों में कर सकेंगे फ्री यात्रा
जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन
#ArvindKejriwal को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सक्रियता के अर्थ-भावार्थ?
दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट