नई दिल्ली. कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) और आरएसपी तक, देश के कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के लाए व्हाइट पेपर की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस ने इसे झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि 2004 से 2014 के बीच डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम किया था.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में बीजेपी का 10 साल का कामकाज बिलकुल विफल रहा है. समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने भी व्हाइट पेपर की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए इतिहास में जा रही है, लेकिन जनता इनकी तमाम चालें अब समझ चुकी है. मोदी सरकार ने गुरुवार को ही एक व्हाइट पेपर पेश किया है, जिसमें दस साल पहले सत्ता में रही डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपने कामकाज की जमकर तारीफ की गई है.
यह व्हाइट पेपर एक छलावा है - प्रमोद तिवारी
मोदी सरकार के व्हाइट पेपर पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये व्हाइट पेपर नहीं है, बल्कि अपने ब्लैक को छिपाने के लिए लाया गया पेपर है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही डॉ. मनमोहन सिंह को सबसे बड़ा अर्थशास्त्री बताते हुए उनकी इतनी तारीफ की और उसके बाद सरकार उन्हीं की आलोचना कर रही है. आप ये देख लीजिए कि 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया कहां था? महंगाई कितने प्रतिशत पर थी? बेरोजगारी जो मोदी राज में 40 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर चली गई, उसके तब क्या हालात थे? किसानों को उपज का कितना मिल रहा था? अगर ये सारी चीजें देखे लें तो हकीकत साफ हो जाएगी. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह रिपोर्ट एक छलावा है, इसे मैं पूरी तरह झूठ का पुलिंदा मानता हूं. सच्चाई ये है कि 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमने इस देश की अर्थव्यवस्था सुधारी थी, वो सरकार झूठे नारों पर, जुमलों पर नहीं चलती थी. जमीनी हकीकत पर चलती थी.
कांग्रेस सांसद ने गिनाए आंकड़े
पूर्व आईएएस अधिकारी और कांग्रेस के लोकसभा सांसद अमर सिंह ने भी अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम आंकड़े गिनाते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान देश के आर्थिक हालात अब से कहीं बेहतर थे. उन्होंने मोदी सरकार पर कई जरूरी आंकड़ों का संग्रह बंद करने का आरोप भी लगाया.
बीजेपी का 10 साल का कामकाज पूरी तरह विफल रहा : प्रियंका
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में बीजेपी का 10 साल का कामकाज बिलकुल विफल रहा है. उन्होंने कहा, ये व्हाइट पेपर दरअसल अर्थव्यवस्था के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 साल के काले और कलंकित इतिहास को देश की जनता के सामने जरूर उजागर करेगा. महंगाई की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, महिलाओं की बात हो, अर्थव्यवस्था में भागीदारी की बात हो, किसानों की बात हो, इन सारे मुद्दों पर वो विफल रहे हैं. आज देश की 80 करोड़ जनता को आपको राशन देना पड़ रहा है, क्योंकि आप उनको रोजगार नहीं दे पाए. तो इस व्हाइट पेपर में उनका 10 साल का कलंकित इतिहास ही दिखाई देगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा में लग सकता है जाम
Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, दिल्ली की हवा साफ
केजरीवाल सरकार का किन्नरों को तोहफा: दिल्ली की बसों में कर सकेंगे फ्री यात्रा
जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन
#ArvindKejriwal को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सक्रियता के अर्थ-भावार्थ?