MP: मंडला में सीएम मोहन यादव ने किया रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की 9वीं किश्त

MP: मंडला में सीएम मोहन यादव ने किया रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की 9वीं किश्त

प्रेषित समय :17:05:10 PM / Sat, Feb 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला पहुंचे, यहां पर सीएम ने रानीदुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. आरडी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री यादव ने प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 9वीं किश्त ट्रांसफर की. इस दौरान पीएचई मंत्री सम्पतिया उईके, कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य कार्यक्रम स्थल आरडी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. सीएम ने मंडला जिले के करीब 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दिल्ली से वर्चुअली जुड़े. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री श्री यादव ने प्रदेश भर की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की 9वीं किश्त ट्रांसफर की. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी राशि ट्रांसफर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके के आग्रह पर एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा की.

जबलपुर डुमना विमानतल पर सीएम का स्वागत-

जबलपुर . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज शनिवार को डुमना विमानतल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया . मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्पप्रवास पर डुमना पहुंचे थे. मुख्यमंत्री डॉ यादव का डुमना विमानतल पर स्वागत लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, आशीष दुबे, अखिलेश जैन एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने किया . डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री मण्डला रवाना हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवराज के संकल्प पर लगाया ब्रेक, कहा राष्ट्र की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान नहीं हो सकता, खड़े होना जरुरी नहीं

मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!

मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार

#Elections2024 मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी चुनौती?