पाकिस्तान: चुनाव के बीच इमरान खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने 12 मामलों में दी जमानत

पाकिस्तान: चुनाव के बीच इमरान खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने 12 मामलों में दी जमानत

प्रेषित समय :17:55:58 PM / Sat, Feb 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आम चुनाव के बीच इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. एक तरफ आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की जिनमें से अधिकांश इमरान खान की पार्टी के समर्थन में हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को जमानत दे दी है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल मई में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों से संबंधित 12 मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को जमानत दे दी गई है. बता दें कि बीते साल 9 मई को हुई हिंसा को लेकर इमरान खान समेत पीटीआई के कई अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दरअसल इस्लामाबाद में इमरान खान की गिरफ्तारी हो गई थी. इसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. इमरान के समर्थक रावलपिंडी में सेना के परिसर में घुस गए और जमकर तोडफ़ोड़ की. आरोप था कि इमरान खान के जमन पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई. इसके अलावा लाहौर के पुलिस थाने पर भी हमला किया गया.

हिंसा के बाद इमरान खान के 100 से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 2022 में इमरान खान की सरकार गिर गई. इसके बाद कई मामलों में उन्हें दोषी करार दिया गया औऱ कई साल कैद की सजा सुना दी गई. कोर्ट ने इमरान खान को चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित करदिया. वहीं उनकी पार्टी का निशान बैट भी जब्त कर लिया गया. तोशाखाना केस में इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई थी.

हाई कोर्ट ने उनकी सजा रद्द कर दी लेकिन तब तक दूसरे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई गई. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान में पीटीआई के उम्मीदवारों ने 100 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं. हालांकि यह आंकड़ा बहुमत से कम है. पाकिस्तान में कुल 265 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. ऐसे में सरकार बनाने के लिए कम से कम 133 सीटों की जरूरत है जो कि किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में आम चुनाव: मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, पूर्व पीएम शहबाज ने डाला वोट

पाकिस्तान में चुनाव से पहले ब्लास्ट, 12 की मौत और 30 से अधिक घायल

पाकिस्तान : क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, सैयद मोहसिन रजा नकवी बने नए चैयरमैन

पाकिस्तान : चुनाव से पहले पुलिस थाने पर बड़ा आतंकी हमला, 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत