पटना. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायकों के भोज में नहीं पहुंचने पर बड़ा बयान दिया है. मनोज झा ने जेडीयू को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश की याद दिलाई है.
जेडीयू के 5 विधायकों के भोज में नहीं पहुंचने तंज
मनोज झा ने कहा कि हमारे सभी विधायक पार्टी के साथ खड़े हैं. हमारे यहां ऐसा नहीं है कि भोज रखें और विधायक नहीं पहुंचे. हमें न ही इसकी जरूरत है कि कार्यशाला के नाम पर विधायकों को बाहर (बोधगया) ले जाना पड़े. हमारा महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. हमारी तरफ से उनको शुभकामनाएं हैं.
मनोज झा ने स्पीकर हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिलाया याद
मनोज झा ने स्पीकर को हटाने पर एनडीए की सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाई है. यह पूरी तरह से गलत है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कम से कम 122 सदस्यों का समर्थन होना चाहिए. आप तभी स्पीकर को हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से केवल निवेदन ही कर सकता हूं कि कोई भी निर्णय लेने से पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जरूर पालन करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : सुपर 30संस्थापक आनंद कुमार को मिला UAE का गोल्डन वीजा, मिलेंगे ये फायदे
कांग्रेस को बिहार में सता रहा टूट का डर, फ्लोर टेस्ट से पहले हैदराबाद भेजे अपने सभी विधायक
बिहार : मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, गृह मंत्रालय सीएम नीतीश के पास
मुंबई के बिहारी उद्यमियों के बिखरते सपने को सहेज पाएंगे नीतीश कुमार