कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाला

कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाला

प्रेषित समय :10:13:39 AM / Sun, Feb 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को अपने वरिष्ठ नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस की टिकट पर लखनऊ सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रमोद कृष्णम को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो निकट भविष्य में कांग्रेस से अपनी राह अलग कर सकते हैं. इससे पहले कि वो निर्णय लेते, पार्टी ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी विरोधी टिप्पणियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर भाजपा का समर्थन कर हलचल मचा दी थी. इसके अलावा उन्होंने 19 फरवरी को संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित भी किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में आप सभी सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, कांग्रेस से गठबंधन की अटकलें खत्म, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

कर्नाटक : ईडी ने कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के 6 ठिकानों पर ईडी मारा छापा

जबलपुर: कांग्रेसियों ने महापौर अन्नू का नर्मदा जी में किया तर्पण, जमकर की नारेबाजी..!