गंगटोक. सिक्किम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. राज्य के गंगटोक जिले के रानीपूल में बीती शाम एक तम्बोला कार्यक्रम में ट्रक के अचानक घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंगटोक के जिला मजिस्ट्रेट तुषार निखारे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर रानीपुर में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था. तभी कार्यक्रम में एक दूध का टैंकर घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, सभी निगरानी में हैं.
डीएम तुषार ने कहा कि मरीजों पर पूरा चिकित्सा ध्यान दिया जा रहा है. डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि हम मौत की संख्या में वृद्धि नहीं होने देंगे. सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार कार गंगा नदी बैराज में गिरी, डूबने से चार लोगों की मौत
Rajasthan: तेज रफ्तार जीप पलटी, 5 दोस्तों की मौत, उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराने से हादसा
आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों और निजी बस के बीच भीषण भिड़ंत, छह लोगों की मौत
MP: रायसेन में 10 बार पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन की मौत, पांच घायल
कांगो में दर्दनाक हादसा: ट्रक और मिनी बस के बीच भीषण भिड़ंत, दुर्घटना में 18 की मौत