जबलपुर में गिरे ओले, हुई झमाझम बारिश, दो दिन तक मौसम ऐसा रहने के आसार..!

जबलपुर में गिरे ओले, हुई झमाझम बारिश, दो दिन तक मौसम ऐसा रहने के आसार..!

प्रेषित समय :16:55:00 PM / Sun, Feb 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली, आज सुबह से जबलपुर में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला, इस दौरान बरगी के ग्राम सोहड़ सहित अन्य गांव में दो मिनट तक ओले भी गिरे है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जबलपुर सहित आसपास  के हिस्सों में हल्की बारिश व 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने के आसार है, 13 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, वहीं 14 फरवरी से फिर हल्की ठंड का दौर शुरु हो जाएगा. आज जबलपुर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही. अभी साउथ गुजरात के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, वहीं एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. जिसका असर जबलपुर सहित मध्यप्रदेश पर पड़ा है. ट्रफ लाइन की वजह से दक्षिणी-पूर्वी हवाएं स्ट्रॉन्ग रहेंगी. जिसके चलते जबलपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, तेज हवाए चलने के आसार है. मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि 13 फरवरी तक बारिश होने के आसार है, इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 13 फरवरी तक हो सकती है बारिश, जबलपुर, रीवा, सागर संभाग में गिरेगा पानी..!

जबलपुर: रेलवे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट मैच में इंजीनियरिंग टीम ने आरपीएफ को हराकर फाइनल में पहुंचा

जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, यह रहे आज के परिणाम

जबलपुर: दोस्तों के साथ आग ताप रहे युवक की 6 बाइक सवारों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या