पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में ओलावृष्टि व बारिश के आसार है, जबलपुर, सिवनी, मंडला शहडोल व अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिंगरौली में बारिश होने के आसार है. 13 फरवरी को सागर, शहडोल व रीवा संभाग में कहीं कहीं मामूली बारिश होगी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस वर्ष समय पर मानसून व भरपूर बारिश होने के आसार है, वहीं अलनीनो व जलवायु परिवर्तन के भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी. अलनीनों अभी से कमजोर होने लगा है जिसके चलते जून तक इसका असर भी समाप्त हो जाएगा. जून-अगस्त में ला नीना विकसित होने की संभावना है. इसका अर्थ यह है कि बीते साल से अच्छी बारिश होगी. इसके अलावा दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम व ट्रफ लाइन गुजर रही है. ये दोनों अभी भी सक्रिय हैं. दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. कई जिलों में हल्की व मध्यम वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि के आसार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-