MP: जबलपुर सहित 5 जिलों में ओलावृष्टि के आसार, कमजोर अलनीनो के कारण कम पड़ेगी गर्मी..!

MP: जबलपुर सहित 5 जिलों में ओलावृष्टि के आसार, कमजोर अलनीनो के कारण कम पड़ेगी गर्मी..!

प्रेषित समय :17:39:12 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में ओलावृष्टि व बारिश के आसार है, जबलपुर, सिवनी, मंडला शहडोल व अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिंगरौली में बारिश होने के आसार है. 13 फरवरी को सागर, शहडोल व रीवा संभाग में कहीं कहीं मामूली बारिश होगी.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस वर्ष समय पर   मानसून व भरपूर बारिश होने के आसार है, वहीं अलनीनो व जलवायु परिवर्तन के भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी. अलनीनों अभी से कमजोर होने लगा है जिसके चलते जून तक इसका असर भी समाप्त हो जाएगा.  जून-अगस्त में ला नीना विकसित होने की संभावना है. इसका अर्थ यह है कि बीते साल से अच्छी बारिश होगी. इसके अलावा दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम व ट्रफ लाइन गुजर रही है. ये दोनों अभी भी सक्रिय   हैं. दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. कई जिलों में हल्की व मध्यम वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि के आसार है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में मोदी : प्रदेश को 7550 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की दी सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM मोदी 11 फरवरी को एमपी का दौरा करेंगे, 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

एमपी के 16 नगर निगम-4 नगर पालिका में चलेगी पिंकी बसे, महिलाएं कर सकेगी यात्रा, लेडी कंडक्टर-ड्राइवर सभालेंगी जिम्मेदारी..!

BJP ने राज्य प्रभारियों में किये बदलाव, धर्मेंद्र प्रधान की जगह कर्नाटक में डॉ.आरएमडी एमपी में इन्हें प्रभार