जबलपुर: रेल मंडल खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, डीआरएम ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत, क्रिकेट मैच में मेकेनिकल टीम बनी चैंपियन

जबलपुर: रेल मंडल खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, डीआरएम ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत, क्रिकेट मैच में मेकेनिकल टीम बनी चैंपियन

प्रेषित समय :19:55:27 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में पांच अंतर विभागीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता डीआरएम विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पुरुष एवं महिला संवर्ग हेतु खेलकूद संघ द्वारा विभिन्न खेल जैसे- क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता 2023- 24 में 300 से अधिक रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्य के तनाव को कम करने एवं स्वयं को फिट रखने में खेलकूद की विशेष भूमिका होती है जिसके मद्देनजर इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया.

अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का अंतरिम परिणाम

 शतरंज (महिला) विजेता सोनम खरे एवं उपविजेता रक्षा भोरहरी, सेकंड रनरअप  अमृता राजपूत.
शतरंज (पुरुष) विजेता दिनेश पाठक, उपविजेता संदीप कुमार, सेकंड रनरअप उमा शंकर यादव.
वॉलीबॉल (महिला)-(विजेता) आरपीएफ
वॉलीबॉल (उप विजेता)कार्मिक, वॉलीबॉल (पुरुष) विजेता डीजल एनकेजे.
वॉलीबॉल (पुरुष) उपविजेता इलेक्ट्रिकल
बास्केटबॉल (पुरुष)विजेता यांत्रिक
बास्केटबॉल (पुरुष) उपविजेता इलेक्ट्रिकल(जी)
बैडमिंटन (महिला)-(विजेता) रैना यादव
बैडमिंटन महिला (उप विजेता) सुरभी शर्मा, सेकंड रनरअप (कमलेश वर्मा)
बैडमिंटन (पुरुष)- (विजेता) (सीएंडडबलू)
बैडमिंटन (पुरुष)   उप विजेता (आरपीएफ)
एथलेटिक्स 100 मीटर (महिला)-विजेता गायत्री लिलहरे
एथलेटिक्स(महिला) उपविजेता श्वेता लाडिया
सेकंड रनरअप स्निका बेहरागी
एथलेटिक्स (महिला)50 मीटर विजेता स्नीका बहरागी, उपविजेता श्वेता लाडिया
सेकंड रनरअप दुलारी मिंज
क्रिकेट (पुरुष)- यांत्रिक (विजेता) एवं इंजीनियर (उप विजेता).
सभी विजेता खिलाडियों को 12 फरवरी को खेल समापन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा रेलवे स्टेडियम में ट्राफी, मेडल एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अंतर विभागीय प्रतियोगिता में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार एवं मंडल खेलकूद अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, सर्वश्री शाखा अधिकारी जयप्रकाश सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, मनीष कुमार पटेल, यशवंत कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, गुन्नार सिंह, सुबोध मुकुंद गोसावी के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे कर्मचारी सहकर्मी के अंतिम संस्कार में गये, रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेनें

जबलपुर: रेलवे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट मैच में इंजीनियरिंग टीम ने आरपीएफ को हराकर फाइनल में पहुंचा

MP : ग्रामीणों ने रेलवे का काम रुकवाया, एसडीएम ने दी गालियां, किसानों को समझाने का प्रयास

रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा

जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन

रेलवे में भर्तियों का भी टाइम टेबल जारी, जानें किस माह कौन से ग्रेड की नौकरी के लिए कर सकेंगे आवेदन