MP : ग्रामीणों ने रेलवे का काम रुकवाया, एसडीएम ने दी गालियां, किसानों को समझाने का प्रयास

MP : ग्रामीणों ने रेलवे का काम रुकवाया, एसडीएम ने दी गालियां, किसानों को समझाने का प्रयास

प्रेषित समय :15:23:07 PM / Tue, Feb 6th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

रतलाम. एमपी के रतलाम-नीमच रेल लाइन पर ग्राम बडायला चौरासी के समीप किए जा रहे हैं कार्य के दौरान किसानों व ग्रामीणों ने अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे का काम रोक दिया . इस पर जावरा एसडीएम अनिल भाना दल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच विवाद की स्थिति बन गई. बात गाली गलौज तक पहुंच गई. एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की. किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो इंटरनेट पर तेजी से बहुप्रसारित हो रहा है.

जानकारी के अनुसार बड़ायला चौरासी में रतलाम - नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य हो रहा है. इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को नौ किलोमीटर दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है. रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहीत की है. सोमवार शाम किसानों ने गांव में काम रुकवा दिया.

एसडीएम अनिल भाना पहुंचे तो किसान और उनके बीच विवाद की स्थिति बन गई. विवाद का किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें एसडीएम बहन गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं. किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत कहो. प्यार-मोहब्बत से बात करिए. एसडीएम कहते हैं कि उनसे तमीज से रहना. मुझे जानते नहीं हो. एक किसान से उन्होंने यह तक कहा, समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा. जमीन तो ले लेंगे.

उधर, एसडीएम अनिल भाना का कहना है, उन्होंने गाली-गलौज नहीं की. उनके साथ रेलवे का भी अमला था. किसानों को समझाया तो वे अपशब्द कहने लगे. वहां गांव के सरपंच भी थे. मुआवजा भी डबल दिया जा रहा है. जो वीडियो सामने आया है, उसके पहले भी कुछ हुआ होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: चाचा ने कुल्हाड़ी मारकर की पांच साल के भतीजे की हत्या, तम्बाकू न देने पर आया गुस्सा..!

MP: मंदसौर में 100 साल के वृद्ध को पंलग सहित घर से बाहर निकाला, लोन न चुकाने पर फायनेंस कंपनी ने गृहस्थी सड़क पर फेंकी

MP: राजधानी भोपाल में भाजपा की बैठक, कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर क्लस्टर के इंचार्ज बनाए गए

MP के गुना में बड़ी वारदात : शिव मंदिर की शिवलिंग को अराजक तत्वों ने तोड़ा, एफआईआर दर्ज

MP-महाराष्ट्र के 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, यूको बैंक से जुड़ी है 110 करोड़ की धोखाधड़ी

MP: बारात आने के एक दिन पहले दुल्हन का रेप, खुद ही कर दिया विवाह से इंकार, एफआईआर दर्ज

MP: इंदौर में लव-जिहाद, धर्म छिपाकर शारीरिक संबंध बनाए, शादी की बात पर कहा धर्म परिवर्तन करना होगा, महिला ने जहर खाया