एमपी में मोहन सरकार का अंतरिम बजट पेश, वित्तमंत्री ने कहा मोदी की गारंटी पर हो रहा है काम

एमपी में मोहन सरकार का अंतरिम बजट पेश, वित्तमंत्री ने कहा मोदी की गारंटी पर हो रहा है काम

प्रेषित समय :16:29:51 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी विधानसभा में आज मोहन सरकार का अंतरिम बजट लेखानुदान पेश किया गया. डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा के पटल पर वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया. इस मौके पर वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर काम हो रहा है.

लेखानुदान के जरिए विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च के लिए राशि आवंटित की गई है. लेखानुदान में करारोपण संबंधी नए प्रस्ताव व खर्च की नई मद शामिल नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर काम कर रही है. लेखानुदान की प्राप्त राशि जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में शामिल की जाएगी. आज विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग के नोटिस की चर्चा भी रही. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को ब्लैकमेल कर रही है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया बोले हम गांधी के लोग हैं  गोडसे के नहीं जो माफीनामा लिख दें, हम पेश होंगे और जवाब देंगे.

वर्ष 2024-25 अनुमान में आय व खर्च-

बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां 2,52,268.03 करोड़
राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़
गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़
बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़
पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय 2,31,112.34 करोड़
बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य 442.90 करोड़
कुल पूंजीगत प्राप्तियां का बजट अनुमान 59,718.64 करोड़
कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान 59,342.48 करोड़

1,45,229 करोड़ रुपए का लेखानुदान पर होगी चर्चा-

वित्तीय वर्ष के लिए बजट में सम्मिलित राशि 3,48,986.57 करोड़.
लेखानुदान के लिए धनराशि 1,45,229.55 करोड़ .
लेखानुदान राशि में मतदेय राशि 1,19,453 05 करोड़.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM मोदी 11 फरवरी को एमपी का दौरा करेंगे, 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

एमपी के 16 नगर निगम-4 नगर पालिका में चलेगी पिंकी बसे, महिलाएं कर सकेगी यात्रा, लेडी कंडक्टर-ड्राइवर सभालेंगी जिम्मेदारी..!

एमपी में 108 की तर्ज पर चलेगी एयर एम्बुलेंस, जबलपुर को भी मिलेगा लाभ, विमानन विभाग जल्द बुलाएगा टेंडर

एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात