जबलपुर. रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में मंगलवार,13 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की 21 वीं बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में जेडआरयूसीसी के 16 सदस्यों एवं माननीय सांसद के 03 प्रतिनिधि सहित कुल 19 लोगों ने हिस्सा लिया.
इन सदस्यों में कोटा से धीरज गुप्ता, भोपाल से हरीश बारी एवं जगदीश साहिता, जबलपुर से सुनील मिश्र, हेमराज अग्रवाल एवं बलदीप सिंह मैनी, सिहोरा से निशांत विश्वकर्मा, कटनी से सुधीर कुमार मिश्रा, नर्मदापुरम से राजकुमार खंडेलवाल, पथरिया से योगेश चौधरी, श्रीधाम से एकम सिंह पटेल, रीवा से श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव एवं प्रकाश चंद शिवनानी, गुना से सुनील (आचार्य) श्रीवास्तव और माननीय सांसदगण के प्रतिनिधि सदस्य भी शामिल रहे. सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नई रेलगाडिय़ाँ चलाने, रेलगाडिय़ों के फेरे बढ़ाने, कोरोना काल में बन्द हुई ट्रेनों को पुन: शुरू करने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने सहित यात्रियों सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन के बारे में रेल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
रेलवे की ओर से अपर महाप्रबंधक श्री आर.एस. सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सी. वेणु गोपाल, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमरेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अरविंद कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर धर्मवीर मीना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल, सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार एवं अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे के लिए उपलब्धियों भरा रहा है. बैठक में उप महाप्रबंधक श्री अनुराग पाण्डेय ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देकर सदस्यों को जानकारी प्रदान की. सभी सदस्यों ने पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 11 फरवरी 2024 को झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पश्चिम मध्य रेल की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं जिनमें यार्ड रीमॉडलिंग के साथ इटारसी उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर एवं बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी (51.41 किमी.) रेल लाइन के तिहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया गया है. इसके अलावा भी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 05 से अधिक अवसरों पर पश्चिम मध्य रेल की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है. अमृत स्टेशन योजना'' के तहत, पश्चिम मध्य रेल के 47 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन तथा मेजर अपग्रेडेशन के अंतर्गत 06 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक लगभग 161 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये गये हैं. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा पश्चिम मध्य रेल के कुल 15 स्टेशनों को ईट राईट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है. एक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर वर्तमान में 28 स्टेशनों पर 34 स्टॉल संचालित किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना के अंतर्गत मदन महल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही जनऔषधि केन्द्र शुरू किये जायेंगे.
महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल द्वारा स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फूट ओवर ब्रिज, कोच गाइडेंस सिस्टम, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएँ, एटीएम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, एवं अमृत कक्षों जैसी सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिल रहा है. महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अंत में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव उपमहाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय ने सबका आभार प्रकट किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे कर्मचारी सहकर्मी के अंतिम संस्कार में गये, रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेनें
MP : ग्रामीणों ने रेलवे का काम रुकवाया, एसडीएम ने दी गालियां, किसानों को समझाने का प्रयास
रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रेलवे में भर्तियों का भी टाइम टेबल जारी, जानें किस माह कौन से ग्रेड की नौकरी के लिए कर सकेंगे आवेदन