राज्यसभा चुनाव के लिए BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी

प्रेषित समय :11:48:21 AM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी नाम शामिल है. भाजपा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को क्रमशः ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अगर ये दोनों निर्वाचित होते हैं, तो यह लगभग तय है कि इन राज्यों से दोनों नेताओं का यह दूसरा राज्यसभा कार्यकाल होगा.

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा, भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए तीन और नामों का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरेंगे.

दरअसल, रेल मंत्री वैष्णव के राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के समर्थन से चुने जाने की संभावना है, जैसा कि 2019 में पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव के पहले कार्यकाल के चुनाव के दौरान हुआ था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह लिस्ट जारी की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: जया बच्चन समेत ये 3 लोग जाएंगे राज्यसभा, सपा ने फाइनल की टिकट

राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, पत्रकार सहित इनका नाम

महाराष्ट्र: एनसीपी-शरद चंद्र पवार होगा पवार गुट का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल