नई दिल्ली. महाराष्ट्र में शरद पवार गुट को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की तरफ से बुधवार (7 फरवरी) को पार्टी को नया नाम मिला है. नए नाम के अनुसार पार्टी का नया नाम एनसीपी- शरद चंद्र पवार होगा. शरद पवार गुट ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को तीन नाम और चुनाव चिन्ह भेजे थे, उनमें से एक नाम में से एनसीपी- शरद चंद्र पवार पर मुहर लगाई. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार गुट की तरफ से जिन तीन नामों के भेजा गया था, उसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदराव पवार, और एनसीपी - शरद पवार शामिल था.
महाराष्ट्र में शरद पवार गुट 27 फरवरी को महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए एनसीपी-शरद चंद्र पवार नाम का इस्तेमाल करेगी. वहीं चुनाव आयोग की ओर से अजित पवार गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) घोषित किए जाने और उसे पार्टी का चुनाव चिन्ह दीवार घड़ी आवंटित किए जाने के बाद शरद पवार गुट को नया नाम मिला है. चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार और उनके भतीजे अजित के बीच महीनों से चल रहे विवाद पर काबू पा लिया गया, जिन्होंने 2023 में एक आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हाथ मिला लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : बीजेपी विधायक ने थाने के अंदर शिंदे गुट के नेता पर बरसाईं गोलियां, गिरफ्तार
MP-महाराष्ट्र के 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, यूको बैंक से जुड़ी है 110 करोड़ की धोखाधड़ी
क्या महाराष्ट्र के नागपुर की महारैली से कांग्रेस को मिलेगा नया राजनीतिक जीवन
महाराष्ट्र : न्यू ईयर सेलीब्रेशन की आड़ में चल रही थी रेव पार्टी, 100 से अधिक युवा गिरफ्तार