रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर किसान आंदोलन पर हाईलेवल बैठक, किसान वार्ता को तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर किसान आंदोलन पर हाईलेवल बैठक, किसान वार्ता को तैयार

प्रेषित समय :19:32:51 PM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. किसान आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और शंभू बार्डर पर किसान और पुलिस फोर्स आमने-सामने हैं. इसी टकराव को खत्म करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हाईलेवल बैठक चल रही है.

सूत्रों के अनुसार बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि शाम में किसानों के साथ केंद्र की बातचीत होने की संभावना है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि वे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

डल्लेवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है और किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए भी तैयार है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की पंजाब में हुई बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि 16 फरवरी को भारत बंद का फैसला किया गया है जबकि कल पंजाब में 11 से 2 बजे तक कोई टोल नहीं लेने दिया जाएगा. बैठक में कहा गया कि किसानों की सारी मांगें जायज हैं, उसे केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में 30 दिन के लिए लगी धारा-144, जानिए किस चीज की इजाजत, किस पर रहेगी रोक?

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: किले में तब्दील दिल्ली, सारे बॉर्डर सील, धारा 144 लागू

किसानों की चेतावनी: 2 दिन में मांगें मानें, नहीं तो फिर करेंगे मार्च, 8 फरवरी को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर किया था जाम

किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा में लग सकता है जाम

Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, दिल्ली की हवा साफ