जबलपुर. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का कुप्रबंधन का शिकार जबलपुर सहित आसपास के सैकड़ों उन यात्रियों को होना पड़ा है, जो आगामी 19 फरवरी से जबलपुर से द्वारका, सोमनाथ सहित 7 ज्योतिर्लिंग के टूर का आकर्षक पैकेज लिया था. काफी समय पहले 42 हजार रुपए प्रति यात्री के हिसाब से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को आज 14 फरवरी को अचानक मैसेज किया गया कि यह टूर कैंसिल कर दिया गया है. जिससे यात्री की अंतिम तैयारियों में जुटे लोगों में निराशा व रेलवे के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
बताया जाता है कि 19 फरवरी को जबलपुर से द्वारका, सोमनाथ आदि 7 ज्योतिर्लिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की ट्रेन जाना थी. लगभग 700 लोगों ने 42000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे भी जमा कर दिये थे. आज सभी को कैंसिल की सूचना भेज दी.लोगों ने यात्रा के अनुसार सब तैयारी कर ली. लोग बहुत परेशान हो गए. बताया गया है कि सारे रैक अयोध्या के लिए बुक कर दिए हैं, इसलिए ज्योतिर्लिंग टूर के लिए कोच उपलब्ध नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे कर्मचारी सहकर्मी के अंतिम संस्कार में गये, रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेनें
MP : ग्रामीणों ने रेलवे का काम रुकवाया, एसडीएम ने दी गालियां, किसानों को समझाने का प्रयास
रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रेलवे में भर्तियों का भी टाइम टेबल जारी, जानें किस माह कौन से ग्रेड की नौकरी के लिए कर सकेंगे आवेदन