मुंंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर आए बुजुर्ग दंपत्ति को जब सिर्फ एक ही चेयर मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी को व्हीलचेयर पर बिठा दिया और खुद करीब 1.5 किलोमीटर तक पैदल चले, इस कारण अचानक दिल का दौरा पडऩे के कारण उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पति पत्नी एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क से मुंबई आए थे. उन दोनों को ही व्हील चेयर दी जानी थी, क्योंकि उनकी सीट भी व्हील चेयर वाली ही बुक हुई थी, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर की किल्लत के कारण उन्हें एक ही व्हील चेयर मिली, जिस पर बुजुुर्ग ने अपनी पत्नी को बिठा दिया और वे खुद करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चले, इस कारण उनकी हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई.
नानावटी अस्पताल में हुई मौत
हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें तुरंत एयरपोर्ट की मेडिकल सुविधा के माध्यम से तुरंत नानावटी अस्पताल मुंबई ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग भारतीय हैं. लेकिन उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट था. उनकी मौत से उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग काफी दुखी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन
कुवैती शेख की बोट को किया हाइजैक, समंदर में 2700 किमी की यात्रा कर पहुंचे मुंबई, फिर....
मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को 6 इलाकों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मुंबई के बिहारी उद्यमियों के बिखरते सपने को सहेज पाएंगे नीतीश कुमार