दक्षिणी गाजा के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ मरीजों की मौत, मची है अफरातफरी

दक्षिणी गाजा के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ मरीजों की मौत, मची है अफरातफरी

प्रेषित समय :14:37:45 PM / Tue, Feb 20th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

गाजा. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में इजरायल की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों के कारण कई दिनों तक बिजली गुल होने और ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई.यह जानकारी फि़लिस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने सोमवार को दी. अल-कैला ने कहा कि इजरायली हमले के कारण नासिर अस्पताल में उपचार करवा रहे अन्य रोगियों के जीवन पर खतरा उत्पन्न हो गया है. उन्होंने बिस्तर पर पड़े मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों की रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया और दावा किया कि इजरायली सैन्य ट्रकों द्वारा उन्हें अस्पताल से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है.

गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि इजरायली बलों ने गुरुवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में नासिर अस्पताल की दक्षिणी दीवार को ध्वस्त करने के बाद उस पर धावा बोल दिया. उधर, इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को कहा कि उसने इजरायली सुरक्षा एजेंसी बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में सैकड़ों आतंकवादियों और अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया हैै, जो अस्पताल में छिपे हुए थे और कुछ चिकित्सा कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे. आईडीएफ ने कहा कि अस्पताल में बड़ी मात्रा में हथियार और एक इजरायली सीमा किबुत्ज़ से संबंधित एक वाहन पाया गया. साथ ही इजरायली बंधकों को सौंपी जाने वाली दवाएं भी मिलीं.

आईडीएफ ने हमास पर अस्पताल में मरीजों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स को सैन्य बैरक में तब्दील कर दिया है, जिससे अंदर के मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों का जीवन खतरे में है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 25 चिकित्साकर्मी और 136 मरीज अभी भी अस्पताल में बिजली, पानी, भोजन, ऑक्सीजन या अन्य आवश्यक सामानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन शेष रोगियों को अन्य अस्पतालों में भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इजरायली सेना अभी भी परिसर में चिकित्सा और मानवीय सहायता के प्रवेश में बाधा उत्पन्न कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अक्टूबर से हमास पर इजराइल के हमले जारी, गाजा में अब तक 1000 मस्जिदें ध्वस्त

इजरायली बमबारी में मध्य गाजा में 40 लोगों की मौत, कई सैकड़ा घायल

इजरायल की क्रिसमिस पर गाजा के शरणार्थी शिविर पर बड़ी एयर स्ट्राइक, 70 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा के अल-नासेर हास्पिटल में नवजात बच्चों की मौत, सड़े-गले हालत में मिले शव

गाजा में युद्ध रोकने का प्रस्ताव यूएन में हुआ खारिज, अमेरिका ने लगाया वीटो