पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए सभी पांच प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है. राज्यसभा की चार सीट भाजपा के खाते में गई है. वहीं एक सीट कांग्रेस को मिली है.
इनमें भाजपा के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर व माया नारोलिया राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह भी निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय था. किसी ने नाम वापस नहीं लिया. जिसके बाद दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 13 फरवरी तक हो सकती है बारिश, जबलपुर, रीवा, सागर संभाग में गिरेगा पानी..!
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता
मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!