इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, CSK से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, CSK से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

प्रेषित समय :08:39:09 AM / Thu, Feb 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली: आीईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के 17वां सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई में होगी। इतना ही नहीं बल्कि चेपॉक में इस बार आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। वहीं 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा।

हमेशा यही होता है कि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के साथ ही नया सीजन शुरू होता है, अगर ऐसा होता है तो 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी आईपीएल की ओर से ये कन्फर्म नहीं किया गया है, ऐसे में हर किसी को शेड्यूल का ही इंतज़ार है.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में हर किसी को डर था कि कहीं आईपीएल बाहर ना शिफ्ट हो. साथ ही उसकी तारीखों में भी कुछ बदलाव हो सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि अभी आईपीएल के पहले फेज़ का शेड्यूल सामने आएगा और उसके बाद चुनाव की तारीखों के हिसाब से आखिरी फेज़ का शेड्यूल घोषित किया जाएगा. शुरुआत में पहले 15 दिन का शेड्यूल घोषित किया जाएगा, उसके बाद चुनाव के मुताबिक बाकी शेड्यूल मिलेगा. वैसे माना जा रहा है कि 26 मई को ही आईपीएल 2024 का फाइनल हो सकता है. 

इंडियन प्रीमियर लीग के फैन्स के लिए खुशखबरी है, आईपीएल शुरू होने की तारीख पक्की हो गई है. इस साल 22 मार्च से आईपीएल शुरू होगा, जबकि चेन्नई में ही पहला मैच खेला जाएगा. चेन्नई में ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं और अब हर किसी को बस इस तारीख का इंतज़ार है.
आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने साफ किया है कि 22 मार्च को चेन्नई में लीग की शुरुआत होगी. गुरुवार शाम 5 बजे आईपीएल का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने ऐलान किया है कि ये खुशी की बात है कि हमें चेन्नई में ओपनिंग सेरेमनी करने का सौभाग्य मिलेगा.

हमेशा यही होता है कि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के साथ ही नया सीजन शुरू होता है, अगर ऐसा होता है तो 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी आईपीएल की ओर से ये कन्फर्म नहीं किया गया है, ऐसे में हर किसी को शेड्यूल का ही इंतज़ार है.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में हर किसी को डर था कि कहीं आईपीएल बाहर ना शिफ्ट हो. साथ ही उसकी तारीखों में भी कुछ बदलाव हो सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि अभी आईपीएल के पहले फेज़ का शेड्यूल सामने आएगा और उसके बाद चुनाव की तारीखों के हिसाब से आखिरी फेज़ का शेड्यूल घोषित किया जाएगा. शुरुआत में पहले 15 दिन का शेड्यूल घोषित किया जाएगा, उसके बाद चुनाव के मुताबिक बाकी शेड्यूल मिलेगा. वैसे माना जा रहा है कि 26 मई को ही आईपीएल 2024 का फाइनल हो सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

BCCI ने आईपीएल की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को चेतावनी, कहा- रणजी ट्रॉफी खेलो, वर्ना हम एक्शन लेंगे

हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की चाल पड़ी मुंबई इंडियंस को भारी, आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं एमआई के कप्तान

आईपीएल का मिनी ऑक्शन खत्म: 10 टीमों ने खरीदे 72 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

अपने करियर के अंत तक आईपीएल में खेलना जारी रखूंगा : ग्लेन मैक्सवेल