भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव कुछ ही समय में प्रदेश की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. सीएम मोहन यादव प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद करने से कभी पीछे नहीं हटते, बल्कि खुद सामने आ कर उनकी बाते और समस्याओं को सुनते हैं. सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार भी कुछ ऐसा किया है, जिसने लोगों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया है. सीएम मोहन यादव ने उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
इस दौरान सीएम ने हेल्पलाइन नंबर आने वाली कई कॉल की शिकायतों को सुनी और उनकी समस्या का निराकरण किया. इतना ही नहीं, उन्होंने रेंडमली सिलेक्ट कर सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की और कहा, मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव बोल रहा हूं.
हेल्पलाइन पर सीएम ने लोगों से बात
सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम पंचायत अजीमाबादपारदी की रहने वाली सुनैना ने सीएम मोहन यादव को बताया कि उनकी बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा नहीं मिल पा रहा है. इस पर सीएम मोहन ने शिकायतकर्ता सुनैना को आश्वत किया कि उनकी इस समस्या को हल करने के साथ ही प्रशासन की तरफ से संभव सहायता दी जाएगी.
शिकायतकर्ता को सीएम ने दी सहायता राशि
वहीं ग्राम पंचायत अक्याजस्सा के शिकायतकर्ता नवीन माथु ने बताया कि उनके पिताजी पैरालिसिस से जूझ रहे हैं. इसी बीच बैंक ने उनका खाता भी बंद कर दिया है, ऐसे में हमे पैसे निकालने में काफी परेशानी का करना पड़ता है. नवीन माथु से मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को नवीन को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. सहायता राशि को लेकर नवीन माथु ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद कहा.
विभागों को दिए खास निर्देश
शिकायतकर्ता से बात करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम के बाभी विभागों के काम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम यादव ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए.
MP: सीएम मोहन यादव ने भजन गाया रामजी की निकली सवारी, श्रीराम राहगीरी में छड़ घुमाई, पंजा लड़ाया..!
जबलपुर के नए कलेक्टर होगें दीपक सक्सेना, सीएम मोहन यादव ने भोपाल पहुंचते ही सौरभ सुमन को हटाया
MP: उज्जैन में सीएम मोहन यादव का रोड शो, बैनर-पोस्टर से पट गया शहर..!