NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 72 रन से हराया, मिली 2-0 की अजेय बढ़त

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 72 रन से हराया, मिली 2-0 की अजेय बढ़त

प्रेषित समय :08:41:22 AM / Sat, Feb 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. मैन ऑफ द मैच पैट कमिंस (28 और 1/19) और स्पिनर एडम जांपा (4/34) के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच मेंन्यूजीलैंड को 72 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह तीन मैचों की टी-10 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

कमिंस के अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (45) और कप्तान मिचेल मार्श (26) की पारियों से ऑस्ट्रेलिया 19.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गया। हेड ने अपनी पारी में 22 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए जबकि पांच छक्के जड़े। वहीं, कमिंस ने 22 गेंदों में उपयोगी रन बनाते हुए पांच चौके लगाए। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज लॉकी फग्यूर्सन (4/12) ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 17 ओवर में 102 रन पर ढेर करके मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स (42) ही कुछ संघर्ष कर पाए जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।

एडम जंपा के सामने कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने- ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एडम जंपा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. नाथन एलिस को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. पैट कमिंस ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 21 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा एडम मिल्ने, बेन सियर्स और मिचेल सैंटनर को 2-2 कामयाबी मिली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिकेटर शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब का स्टेट आइकान बनाया

जबलपुर: रेल मंडल खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, डीआरएम ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत, क्रिकेट मैच में मेकेनिकल टीम बनी चैंपियन

जबलपुर: रेलवे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट मैच में इंजीनियरिंग टीम ने आरपीएफ को हराकर फाइनल में पहुंचा