नई दिल्ली. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जेमिनी एआई के जनरेटेड रिस्पांस के खिलाफ गूगल इंडिया को चेतावनी दी है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि गूगल ने आईटी एक्ट के नियमों और क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.
दरअसल एक यूजर ने गूगल के एआई चैटटूल जेमिनी से पूछा था कि क्या नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं? इस सवाल के जवाब में जेमिनी ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं. उन पर ऐसी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया गया है. कुछ विशेषज्ञों ने इसे फासीवादी बताया है. ये आरोप कई पहलूओं पर आधारित हैं. इसमें भाजपा की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा भी शामिल है. राजीव चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ये सीधे तौर पर आईटी एक्ट के इंटरमीडियरी रूल्स (आईटी रूल्स) के नियम 3(1)(बी) का उल्लंघन है और क्रिमिनल कोड के कई प्रावधानों का भी उल्लंघन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने की सौगातों बौछार, आईआईटी सहित कई और तोहफे दिए
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बयान से बवाल कहा- पीएम मोदी का ग्राफ नीचे लाना है
पीएम मोदी ने यूएई के पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
पीएम मोदी ने लांच की पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना, हर घर मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
किसान नेताओं का पीएम मोदी से सवाल, सरकार बातचीत के लिए क्यों नहीं है तैयार