योगी सरकार का बड़ा निर्णय: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 माह के अंदर फिर से होगी परीक्षा

योगी सरकार का बड़ा निर्णय: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 माह के अंदर फिर से होगी परीक्षा

प्रेषित समय :15:25:27 PM / Sat, Feb 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. सरकार ने हाल ही में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. ये परीक्षा अब फिर से आयोजित होगी. हालांकि इसके लिए परीक्षार्थी को दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी. शासन ने इस परीक्षा को अगले छह माह के अंदर करवाने के आदेश जारी करने के साथ ही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम को परीक्षार्थियों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.

इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षा में बरती गई लापरवाही

आदेश में लिखा गया कि शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

छह माह के अंदर फिर होगी परीक्षा

शासन ने छ: माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुन: परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#AajKaDin: गुरुवार, 15 फरवरी 2024, प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए देवी कात्यायनी की पूजा करें!

#YogiAdityanath पल-पल इंडिया ने कहा था.... योगी को किनारे करके अमित शाह को सत्ता सौंपने की तैयारी?

रिटायर जस्टिस कृष्ण कुमार त्रिपाठी महर्षि महेश योगी वैदिक विवि के लोकपाल नियुक्त

यूपी : योगी सरकार ने पेश किया सात लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपए का बजट

#BiharPolitics कई यू-टर्न लेने वाले नीतीश कुमार को सहयोगी के रूप में बीजेपी के साथ नई टीम मिली!