#AajKaDin: गुरुवार, 15 फरवरी 2024, प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए देवी कात्यायनी की पूजा करें!

#AajKaDin: गुरुवार, 15 फरवरी 2024, प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए देवी कात्यायनी की पूजा करें!

प्रेषित समय :22:26:32 PM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
कञ्चनाभां वराभयं पद्मधरा मुकटोज्जवलां.
स्मेरमुखी शिवपत्नी कात्यायनेसुते नमोऽस्तुते॥
पटाम्बर परिधानां नानालङ्कार भूषिताम्.
सिंहस्थिताम् पद्महस्तां कात्यायनसुते नमोऽस्तुते॥
परमानन्दमयी देवी परब्रह्म परमात्मा.
परमशक्ति, परमभक्ति, कात्यायनसुते नमोऽस्तुते॥
विश्वकर्ती, विश्वभर्ती, विश्वहर्ती, विश्वप्रीता.
विश्वाचिन्ता, विश्वातीता कात्यायनसुते नमोऽस्तुते॥
कां बीजा, कां जपानन्दकां बीज जप तोषिते.
कां कां बीज जपदासक्ताकां कां सन्तुता॥
कांकारहर्षिणीकां धनदाधनमासना.
कां बीज जपकारिणीकां बीज तप मानसा॥
कां कारिणी कां मन्त्रपूजिताकां बीज धारिणी.
कां कीं कूंकै क: ठ: छ: स्वाहारूपिणी॥

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी दुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी है.
* देवी कात्यायनी, सिंह पर सवार हैं.
* देवी कात्यायनी एक हाथ में तलवार और दूसरे में अपना प्रिय पुष्प कमल लिये हुए हैं, शेष दो हाथ- वर मुद्रा और अभयमुद्रा में हैं.
* जिन व्यक्तियों ने जाने/अनजाने बुजुर्गों और गुरु का अपमान किया हो उन्हें देवी कात्यायनी से सच्चे दिल से क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-अर्चना करके प्रायश्चित व्रत करना चाहिए, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.
* देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना से गुरु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है इसलिए धनु और मीन राशि वालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* जिन श्रद्धालुओं की गुरु की दशा-अंतर्दशा चल रही हो उन्हें भी देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
* प्रतियोगी परीक्षा, उच्च शिक्षा और शिक्षण कार्य के क्षेत्र में सफलता के लिए श्रद्धालुओं को देवी कात्यायनी की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं के बुजुर्गों/पति से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी कात्यायनी की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 15 फरवरी 2024
* तिथि षष्ठी - 10:15 तक, नक्षत्र अश्विनी - 09:27 तक, करण तैतिल - 10:15 तक, गर - 21:31 तक, पक्ष शुक्ल, योग शुक्ल - 17:22 तक, वार गुरुवार
* चन्द्र राशि मेष, चन्द्रोदय 10:59, चन्द्रास्त 24:15
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2080
* मास पूर्णिमांत माघ, मास अमांत माघ
* राहुकाल 14:19 से 15:46 तक
* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:30 से 13:15 तक
* दिशाशूल दक्षिण
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल- मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ
गुरुवार चौघड़िया- 15 फरवरी 2024
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 07:07 से 08:34
रोग - 08:34 से 10:00
उद्वेग - 10:00 से 11:26
चर - 11:26 से 12:53
लाभ - 12:53 से 14:19
अमृत - 14:19 से 15:46
काल - 15:46 से 17:12
शुभ - 17:12 से 18:38
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 18:38 से 20:12
चर - 20:12 से 21:45
रोग - 21:45 से 23:19
काल - 23:19 से 00:52
लाभ - 00:52 से 02:26
उद्वेग - 02:26 से 04:00
शुभ - 04:00 से 05:33
अमृत - 05:33 से 07:07
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज सफलता मिलेगी. स्वयं के निर्णय से मन दुखी होगा. यात्रा जारी रहेगी. व्यवसायिक योजनाओं में सफलता मिलेगी. धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहेंगे.किसी प्रिय व्यक्ति से वाद विवाद संभव है.

वृष राशि:- निजी जीवन के किये प्रयत्नों का पूरा फल नहीं मिलने से तनाव बढ़ेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद समाप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा. आडंबरों से दूर रहें. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.

मिथुन राशि:- समय-समय पर अपने किये कार्यों का अवलोकन करें. निर्माणकार्य को आर्थिक पक्ष प्रभावित करेगा. व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. प्रयत्न करने पर रुका पैसा मिल सकता है.

कर्क राशि:- अपने काम करने के तरीकों से लोगों को प्रभावित करेंगे. परिवार में मांगलिक आयोजनों का बजट तय होगा. मित्रों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी. आज जोखिम के कामों से दूर रहना चाहिए.

सिंह राशि:- आज का दिन आप के करियर के लिए महत्वपूर्ण है. पारिवारिक सुख-शांति कायम रखने के प्रयास करेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में बदलाव के योग है.

कन्या राशि:- सुनते सब की है और करते अपने मन की है. व्यापार में उतार-चढ़ाव व्याकुलता बढ़ायेंगे. कार्यस्थल पर शांति एवं दूरदर्शिता से कार्य करें. आजीविका की ओर विशेष ध्यान दें. संतान सुख संभव है.

तुला राशि:- अपने विचारों को शुध्द रखें. रचनात्मक कार्यों में आप की व्यस्तता बढ़ेगी. व्यापार में किये निवेश से लाभ होगा. कारोबार में प्रारम्भ की आपकी योजना सफल होगी. आलस्य उन्नती में बाधक साबित होगा.

वृश्चिक राशि:- धर्मं के क्षेत्र में विशिष्टजन का परामर्श आपकी स्थिति में लाभकारी परिवर्तन करेगा. वाणी में मधुरता लाना आवश्यक है. परिवार में किसी के स्वास्थ की चिंता बनी रहेगी.

धनु राशि:- किसी भी काम को करने के लिए पूरी जानकारी रखें, फिर कोई निर्णय लें. मनःस्थिति व्याकुल करेगी. आपके पारिवारिक दायित्वों में वृद्धि होगी. जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अग्रसर रहेंगे.

मकर राशि:- अपने राजनितिक संबंधों का आज लाभ मिलेगा. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से सब खिन्न रहेगा. पदोन्नति होने की संभावना है. सामाजिक कार्यों में खर्च होंगा.

कुम्भ राशि:- सफल योजनाओं को अंजाम देंगे. समय नष्ट न करें. कार्यस्थल पर संघर्ष अधिक रहेगा. सामाजिक कार्यों में रूचि की कमी रहेगी. आर्थिक हानि का योग है.

मीन राशि:- अपनों का साथ आगे बढ़ने में मददगार होगा. व्यापार-व्यवसाय में हो रहे नुकसान चिंता बढ़ा सकते है.किसी प्रिय के किये कार्यों से मनमुटाव हो सकता है. जरूरी कार्य लंबित होंगे.

 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की ना रखें खुली

कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर

क्या आप जानते हैं कि घर के प्रत्येक कमरे के लिए वास्तु नियम होते हैं?

वास्तु के अनुसार घरों में पूजा का कमरा कौन सा होना चाहिए

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता