बीजिंग. चीनी बिल्डिंग में लगी आग के कारण 15 लोगों की मौत होने की सूचना है. हादसे में 44 लोग घायल भी हुए हैं. शुक्रवार सुबह लगी आग में घायल हुए 44 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में नानजिंग में हुए इस हादसे के बारे में नगरपालिका के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि एक महीने के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है. ऐसे ही एक अन्य हादसे में 39 लोगों की मौत हुई थी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी, जहां इलेक्ट्रिक साइकिलें रखी थीं.
रिपोर्ट के अनुसार,चीन में करीब एक महीने में यह दूसरी बड़ी आग दुर्घटना है. 23 फरवरी के पहले पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के जिऩयू शहर में 24 जनवरी को एक इमारत में भीषण आग लगी थी. इसमें 39 लोगों की मौत हुई थी, जबकि नौ अन्य घायल हुए थे. जिन्यू के युशुई जिले में सड़क किनारे की दुकान में आग लगी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती
भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों से लगवाए जय श्रीराम के नारे
चीन में भूस्खलन, 47 लोग दबे, दो मौतें, कई घर तबाह, 500 लोगों का रेस्क्यू
चीन ने मानी भारत की ताकत: ग्लोबल टाइम्स में मोदी सरकार की आर्थिक-विदेश नीति की जमकर तारीफ