रेल न्यूज: यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 12 मार्च तक नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, हमसफर सहित रद्द रहेगी कई ट्रेन

रेल न्यूज: यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 12 मार्च तक नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, हमसफर सहित रद्द रहेगी कई ट्रेन

प्रेषित समय :17:55:25 PM / Sun, Feb 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बिलासपुर.ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें 12 मार्च तक रद्द रहेंगी.

इसमें बिलासपुर-इंदौर 27 से 10 मार्च, इंदौर-बिलासपुर 28 से 11 मार्च, बिलासपुर- भोपाल 28 से 11 मार्च, भोपाल-बिलासपुर 28 से 12 मार्च, जबलपुर-अंबिकापुर 28 से 10 मार्च, अंबिकापुर-जबलपुर 29 से 11 मार्च, बिलासपुर रीवा 27 से 10 मार्च, रीवा से बिलासपुर 28 से 11 मार्च, अंबिकापुर-शहडोल और शहडोल-अंबिकापुर 29 से 10 मार्च, नागपुर-शहडोल 28 से 10 मार्च, शहडोल-नागपुर 29 से 11 मार्च, रीवा-चिरमिरी 28, 1,4, 6 एवं 8 मार्च तक निरस्त रहेगी.

इसी तरह चिरमिरी-रीवा 29 2579, लखनऊ-रायपुर 2947, रायपुर लखनऊ 158 को, दुर्ग-अजमेर 3 एवं 10 को, अजमेर-दुर्ग 4 एवं 11 को, उदयपुर-शालीमार 2 एवं 9 मार्च, शालीमार-उदयपुर 3 एवं 10 को, रानी कमलापति-संतरागाछी 28 एवं 6 को, संतरागाछी-रानी कमलापति 29 एवं 7 को, संतरागाछी- जबलपुर 28 एवं 6 को, जबलपुर- संतरागाछी 29 एवं 7 को, शालीमार-भुज 2 एवं 9 को, 2, 9 चिरमिरी-चंदिया एवं चंदिया- चिरमिरी 29 से 10, चिरमिरी- अनूपपुर 29, 2, 5, 7 एवं अनूपपुर-चिरमिरी 29, 2,5,7 व 9 मार्च को रद्द रहेंगी. इस बीच अंबिकापुर अनूपपुर मेमू और बरौनी गोंदिया का मार्ग पर बदलाव किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज : धनबाद रेल मंडल में ट्रेन से कटकर दो रेलकर्मियों की मौत

रेलवे चलायेगा मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर 23 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी

50 नई अमृत भारत ट्रेनें शीघ्र ही चलेंगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा, यह है खासियत

रेल न्यूज: दो नई मेमू ट्रेन को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, सफर करके यात्रियों के अनुभवों को सुना

रेल न्यूज: बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी