रेल न्यूज: दो नई मेमू ट्रेन को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, सफर करके यात्रियों के अनुभवों को सुना

रेल न्यूज: दो नई मेमू ट्रेन को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, सफर करके यात्रियों के अनुभवों को सुना

प्रेषित समय :19:14:31 PM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के अथक प्रयास एवं रेल प्रशासन के सहयोग से कोटा-चौमहला-कोटा एवं कोटा-बीना-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. आज गाड़ी संख्या 06606 कोटा-चौमहला स्पेशल नई मेमू का शुभारंभ बुधवार,14 फरवरी को डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन से माननीय लोकसभा अध्यक्ष तथा कोटा-बूंदी के माननीय सांसद श्री ओम बिरला के कर-कमलों द्वारा सुबह 06.30 बजे हरी झंडी दिखाकर किया गया. इसी के साथ ही आज से कोटा-बीना-कोटा के मध्य भी नई मेमू ट्रेन चलना प्रारम्भ हो गई है.

नई मेमू ट्रेन के संचालन अवसर पर स्टेशन पर यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया. माननीय स्पीकर ने अपने संवाद में कहा कि इस नई मेमू के संचालन से स्थानीय यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही आगामी दिनों में डकनिया स्टेशन का सेटेलाइट स्टेशन के रूप में निर्माण होने से उन्नत सुविधाएँ यात्रियों को मिलेगी. माननीय स्पीकर श्री ओम बिरला ने रामगंजमंडी तक इसी मेमू ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर किया और उनके रोजमर्रा के अनुभवों को सुना तथा यात्रियों से रेल सुविधाओं को लेकर संवाद किया.

कोटा-चौमहला-कोटा ट्रेन की समय सारणी - यह 08 कोच की नई मेमू ट्रेन कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से दिनांक 14 फरवरी को चौमहला से एवं 15 फरवरी कोटा से चलेगी. गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों डकनिया तलाव, दाढदेवी, अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावाड़ रोड़, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा पर रूकते हुए चौमहला 09.10 बजे पहुँचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12.45 बजे कोटा पहुँचेगी.

कोटा-बीना-कोटा ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार रहेगी-  गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 15.15 बजे प्रस्थान कर रात 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 17.20 बजे प्रस्थान कर रात 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी.

रेलवे की ओर से मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (स्टेशन डेवलपमेंट), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.ओ.) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: जेडआरयूसीसी की बैठक में सदस्यों ने कोरोना काल से बंद ट्रेनों को पुन: चलाने सहित यात्री सुविधाओं के दिये सुझाव

अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन पर पथराव, नंदुरबार के पास हुई वारदात, रविवार की रात सूरत से रवाना हुई थी ट्रेन

रेलवे कर्मचारी सहकर्मी के अंतिम संस्कार में गये, रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेनें

Railway - एनआई कार्य के चलते ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सहित पमरे से निकलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, प्रयागराज जंक्शन रहेगा अस्थाई हाल्ट

रेल न्यूज: जबलपुर की तीन ट्रेनें अब मथुरा होकर चलेंगी, इंटरलाकिंग वर्क के चलते कई दिनों से थी प्रभावित