रेलवे चलायेगा मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर 23 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी

रेलवे चलायेगा मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर 23 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी

प्रेषित समय :18:08:59 PM / Wed, Feb 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सूरत/जबलपुर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादी-विवाह के समारोहों में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार जा रहे है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. अगले महीने होली का त्योहार भी है. ऐसे में पश्चिम रेलवे ने पहली बार मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. यह ट्रेन उधना से बरौनी  व्हाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज होकर चलेगी. 2 इस ट्रेन की अप-डाउन में कुल 6 ट्रिप चलेंगी.

ट्रेन संख्या 09037/38 उधना-बरौनी मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से 29 मार्च तक उधना से हर शुक्रवार को रवाना होगी. यह ट्रेन वापसी में 24 फरवरी से 30 मार्च तक बरौनी से हर शनिवार को प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 09037 उधना-बरौनी ट्रेन 23 फरवरी को उधना से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 फरवरी, 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च को चलेगी.

वापसी में यह ट्रेन बरौनी से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 फरवरी और 2, 9, 16, 23, 30 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन नंदुरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी आदि स्टेशनों पर रुकेगी.

उधना से जयनगर के बीच चलेगी होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-  पश्चिम रेलवे ने होली की भीड़ कम करने के लिए उधना से जयनगर के बीच होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. ट्रेन संख्या 09039/40 उधना-जयनगर स्पेशल 21, 28 फरवरी और 6, 13 मार्च को चलाई जाएगी. यह ट्रेन वापसी में 23 फरवरी और 18, 15 मार्च को चलाई जाएगी.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक उधना-जयनगर ट्रेन उधना स्टेशन से रात 8.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 6.30 जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन जयनगर से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 10.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन उधना, चलथान, नंदुरबार, पालधी, भुसावल खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी डीडीयू, बक्सर, आरा, पटना जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने गये एनएसयूआई कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प, 30 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

जबलपुर: तस्करी के लिए बुलेरो वाहन की छत पर अलग से बनाई जगह, 56 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार..!

सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिरी जबलपुर की युवती, दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर घूमने आई थी, हालत अत्यंत गंभीर

मासूम बच्चों को दी तालिबानी सजा, पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कलेक्टर-एसपी बोले जबलपुर का नहीं है वीडियो..!

जबलपुर: हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में मातृत्व प्राप्ति के लिए गोद भराई की रस्म-5000 सुहागलें आयोजित की गई