जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

प्रेषित समय :15:45:57 PM / Mon, Feb 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. लगभग 462 करोड़ रुपए से नए तरह से तैयार होने वाले जबलपुर स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 फरवरी को वर्चुअल शिलान्यास किया, इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई सहित कई विधायक भी मौजूद रहें. यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ. कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, डीआरएम विवेक शील सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन को नए तरह से बनाया जा रहा है, जिसमें कि जबलपुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशन है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाए जाने के लिए 462 करोड़ रुपए रेलवे खर्च कर रहा है. जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन के लिए 460.14 करोड़ रुपए, नरसिंहपुर 20.7 करोड़, पिपरिया 19.38 करोड़, बरगवां 20.41 करोड़ और ब्योहारी 16.06 करोड़. भोपाल मंडल के अशोक नगर 10.6 करोड़, खिरकिया 10.38 करोड़, साँची 08.59 करोड़, शाजापुर 11.66 करोड़ और बीना 150.19 करोड़ रुपए से संवारा जा रहा है.

अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम में आज 2000 से अधिक स्थानों से 40 लाख लोग जुड़े, 20 राज्यपाल, 11 मुख्यमंत्री 8 उपमुख्यमंत्री, 14 केंद्रीय मंत्री, 26 केंद्रीय राज्य मंत्री, 156 राज्य मंत्री और 590 सांसद वर्चुअल रेलवे के कार्यक्रम में जुड़े. 41000 करोड़ की लागत से 554 रेलवे स्टेशन और 1500 रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने लोकसभा चुनाव से पहले दी बड़ी राहत, घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 KM यात्रा

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की प्रथम मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ....

कल्याण रेलवे स्टेशन में 54 डेटोनेटर मिलने से हड़कंप, बम स्क्वायड मौके पर

रेलवे चलायेगा मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर 23 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी

झारखंड में डायन बताकर परिवार के 4 लोगों की हत्या, हाथ-पैर बांधकर काट डाला, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव