पंजाब में एनआईए की बड़ी कार्रवाई : आप के ब्लाक प्रधान समेत पांच जगहों पर की छापामारी

पंजाब में एनआईए की बड़ी कार्रवाई : आप के ब्लाक प्रधान समेत पांच जगहों पर की छापामारी

प्रेषित समय :14:54:52 PM / Tue, Feb 27th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. बठिंडा के डूमवाली, पथराला और डूमवाली में मंगलवार सुबह एनआईए की टीमों ने रेड की. टीम ने आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान के घर समेत जिले में पांच जगहों पर रेड की है. करीब दो से तीन घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए की टीम ने घर से कुछ कागजात जब्त किए और अपने साथ ले गई और उन्हें पांच मार्च को एनआईए के दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा के आप पार्टी के ब्लाक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर एनआईए ने रेड की. यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली. हालांकि, एनआईए की टीम ने नीटा के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन टीम कुछ कागजात अपने साथ लेकर गई है. इसके बाद एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा निवासी सोनू कुमार के घर पर की. एनआईए की टीम ने पथराला गांव के सोनू शर्मा के घर पर भी छापेमारी की. उन्हें 5 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है.

सोनू शर्मा का कहना है कि वह छोटा किसान है. उन्हें नहीं पता कि एनआईए ने उनके घर पर रेड क्यों की है. एनआईए की टीम ने घर में मौजूद लोगों और महिलाओं से पूछा कि उनका बेटा किसान आंदोलन में जा रहा है. तो हमने कहा कि जा रहा है,चूकिं मध्यमवर्गीय किसान हैं और हम भी किसानों की मांगों के लिए जा रहा हैं और हम किसान आंदोलन में जाते रहेंगे, लेकिन उन्होंने और कुछ नहीं कहा और 5 मार्च को एनआईए के आफिस आने के आदेश दिए गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: नवजोतसिंह सिद्धू की हो सकती है भाजपा में वापिसी, गुरदासपुर से युवराज के चुनाव की संभावना

क्रिकेटर शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब का स्टेट आइकान बनाया

पंजाब : 7 जिलों में इंटरनेट बंद, यह है कारण, जानें कहां-कहां और कब तक जारी रहेगी पाबंदी

पंजाब: फिरोजपुर में बेकाबू कार दीवार से टकराई, 5 युवकों की मौत, एक घायल

पंजाब में अकाली दल और भाजपा गठबंधन की बातचीत विफल, BJP ने बदली रणनीति

किसान-पुलिस में संघर्ष, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े

पंजाब में आप सभी सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, कांग्रेस से गठबंधन की अटकलें खत्म, अरविंद केजरीवाल का ऐलान