पंजाब: फिरोजपुर में बेकाबू कार दीवार से टकराई, 5 युवकों की मौत, एक घायल

पंजाब: फिरोजपुर में बेकाबू कार दीवार से टकराई, 5 युवकों की मौत, एक घायल

प्रेषित समय :17:37:25 PM / Fri, Feb 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर के मक्खू के 54 नेशनल हाईवे पर जीरा से मक्खू आ रही स्विफ्ट कार गांव खडूर स्थित मैरिज पैलेस की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया. जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देख उन्हें अमृतसर अस्पताल में रेफर कर दिया, सूचना मिलते ही थाना मक्खू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

थाना मक्खू के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्विफ्ट कार 54 नेशनल हाईवे पर जीरा से मक्खू की तरफ आ रही थी, जैसे ही गांव खडूर स्थित मैरिज पैलेस के पास पहुंचीं कि अचानक स्विफ्ट कार का टायर फट जाने से बेकाबू हो गई और पैलेस की दीवार से टकरा गई,

हादसे में 5 की मौत, एक घायल

इस हादसे में कार सवार जुगराज सिंह पुत्र रशपाल सिंह वासी धोबा अमृतसर,गुरकीरत सिंह पुत्र जतिंदर सिंह वासी छोटेपुर जिला गुरदासपुर व वंशदीप पुत्र जतिंदर कुमार वासी मुहल्ला थे पत्ती जिला गुरदासपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्शदीप चंद पुत्र जसपाल सिंह वासी गांव आलोवाल जिला गुरदासपुर की उपचार दौरान मौत हो गई. गुरमन सिंह पुत्र रणधीर सिंह वासी गुरदासपुर व जोबन वासी पठानकोट गंभीर रूप से जख़्मी हो गए.

अमृतसर रेफर किया

इन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देख अमृतसर रेफर कर दिया है. दूसरी तरफ यह भी बताया गया है कि गुरकीरत,जुगराज, वंशदीप,अर्शदीप चंद गुरमन, जोबन जो कि अपनी स्विफ्ट कार में बठिंडा स्थित वेटरनरी पॉलिटेक्निक कालेज कालझरानी एक पेपर देकर वापस लौट रहे थे.

कार का टायर फटा, दीवार से टकराकर पलटी

रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाया और जैसे ही बठिंडा अमृतसर हाईवे पर चढ़ाई तो कार का टायर फट गया और बेकाबू हुई कार गांव खडूर स्थित पैलेस की दीवार से टकराकर पलट गई, अचानक हुए हादसे में गुरकीरत,जुगराज, वंशदीप व अर्शदीप की मौत हो गई. गुरमन व जोबन गंभीर रूप से जख़्मी हो गए, दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते अमृतसर रेफर कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसान-पुलिस में संघर्ष, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े

पंजाब में अकाली दल और भाजपा गठबंधन की बातचीत विफल, BJP ने बदली रणनीति

हरियाणा-पंजाब सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण, बॉर्डर सील, मोबाइल इंटरनेट भी बंद

पंजाब में आप सभी सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, कांग्रेस से गठबंधन की अटकलें खत्म, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी में गठबंधन लगभग तय, सीट का मुद्दा सुलझते ही होगा ऐलान