मुंबई. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाडिय़ों पर बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही धनवर्षा हो सकती है. इन खिलाडिय़ों के वेतन में वृद्धि किए जाने की संभावना बढ़ गई है. सैलरी बढऩे की वजह टेस्ट क्रिकेट छोड़कर आईपीएल की तरफ खिलाडिय़ों का अधिक झुकाव है. मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाडिय़ों को तोहफा देने पर विचार रहा है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को हाल ही में आईपीएल 2024 की तैयारियां करते देखा गया था.
टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी खेलने की सलाह दी थी, जिसको उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था. खिलाडिय़ों के इस रवैये पर बीसीसीआई ने भी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, चौथा टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन खिलाडिय़ों को मौका देने की बात कही जिनमें टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है. नए रेमुनरेशन मॉडल के बारे में बताते हुए बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, उदाहरण के लिए, यदि कोई एक कैलेंडर वर्ष में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसे वार्षिक रिटेनर अनुबंध के अलावा, अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अधिक लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए आएं. यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक अतिरिक्त लाभ होगा. रोहित शर्मा ने भी रांची टेस्ट मैच के बाद बयान दिया था कि जिस खिलाड़ी के अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है, वह दिख जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, जर्सी नंबर-7 होगी रिटायर
रविचंद्रन अश्विन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को हुआ तगड़ा फायदा, मारी लंबी छलांग
राजकोट टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को हराया, टेस्ट सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, यशस्वी की डबल सेंचुरी