बांदा. एक ही परिवार के चार लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए. सभी एक ही बाइक पर सवार थे और वो डिवाइडर से टकरा गई. इससे बाइक चला रहे युवक और उसके छोटे भाई की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए ड्रामा सेंटर लाया गया. उपचार के दौरान मां और बच्ची की भी मौत हो गई.
ओरन कस्बा निवासी लाला भइया की सीमा को बेटा रवि, अपने भाई बाबू, बहन आरती को बाइक से लेकर लामा गांव में अपनी मौसी के यहां निमंत्रण में आया था. सभी लोग बाइक से घर लौट रहे थे. एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार रवि और छोटे भाई बाबू की मौके पर मौत हो गई. महिला और उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में सीमा और बच्ची की भी मौत हो गई.
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ओरन थाना बिसंडा क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी बहन के घर लामा गांव आई थी. अपने गांव वापस जाते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के दौरान मां और बेटी की भी मौत हो गई. दुर्घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 35 किलोमीटर के पास हुई. बाइक बांदा की तरफ से चित्रकूट की ओर जा रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: मायावती ने कहा सबको टिकट नहीं दे सकते, इसलिए बीएसपी के सांसद तलाश रहे नया ठिकाना
रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हराया
यूपी के कासगंज हादसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई घटना
योगी सरकार का बड़ा निर्णय: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 माह के अंदर फिर से होगी परीक्षा
सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, बिहार से यूपी जा रही कार डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी सहित तीन की मौत