मुंबई. फेमस सिंगर लक्ष्य कपूर को फिल्म बवाल’ के फेमस सोंग दिल से दिल तक के लिये जाना जाता है. भूषण कुमार द्वार निर्मित दिल पागल एक दिल को छू जाने वाला सोंग है और इस गाने मे आपको लक्ष्य कपूर और रोशनी वालिया की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने मिलेगी और दो दोस्तों के बीच खूबसूरत प्यार भी नज़र आएगा.
लक्ष्य कपूर ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहते हैं कि मैं इस गाने को दुनिया भर के दर्शकों के समक्ष पेश करने के लिये बेहद उत्साहित हूं. यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है और यह गाना लोगों को पसंद आयेगा क्योंकि इस मे दोस्ती मे जो प्यार होता है वह दिखाया गया है.
रोशनी वालिया कहती हैं, "इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. लक्ष्य और मेरे बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर खूबसूरती से दिखाई गई है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक 'दिल पागल' में व्यक्त की गई हार्दिक भावनाओं का आनंद लेंगे." लक्ष्य कपूर द्वारा गाया गया यह गाना टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है और 'दिल पागल' टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल पर अब उपलब्ध है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक, सड़क हादसे में दो एक्ट्रेस और एक सिंगर की मौत
‘द क्रू’ का टीजर रिलीज, करीना, तब्बू और कृति ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म के प्रमोशन के दौरान भगदड़, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ पर लोगों ने फेंके जूते-चप्पल
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने बनाया रिकॉर्ड, आसमान में रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर