प्रदीप द्विवेदी. आज के हालात में जहां मोदी टीम के लिए 200 पार करना भी मुश्किल है, वहीं 400 पार के दावे ने गोदी मीडिया को संकट में डाल दिया है?
गोदी मीडिया का संकट यह है कि- झूठ कितना बोलें और अपनी बेइज्जती कितनी करवाएं?
ईवीएम के अलावा कोई 400 पार नहीं ले जा सकता है, ताजा.... गोदी मीडिया के एक ओपिनियन पोल ने 'एक्स्ट्रा 2AB' भी लगाया, लेकिन 400 पार नहीं करवा पाया?
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लोकसभा की 543 सीटों के लिए 167,843 लोगों के बीच किए गए एक ओपिनियन पोल में एनडीए गठबंधन को ही 377 सीटें मिल रही हैं, 400 पार कैसे होंगे?
दरअसल, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे बीजेपी के प्रभाववाले राज्यों में बीजेपी के पास अधिकतम सीटें हैं, अब और सीटें कहां से लाएंगे?
सियासी सच्चाई तो यह है कि यदि ईवीएम के बगैर चुनाव हुए तो 150 सीटें पार करना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि बीजेपी के प्रभाववाले करीब आधा दर्जन राज्यों में भी अब 2019 की सारी सीटें बचाने की चुनौती है, जबकि आधे भारत- दक्षिण भारत में तो बीजेपी के लिए कोई खास संभावना ही नहीं है?
वैसे, गोदी मीडिया ओपिनियन पोल में जो सीटें दी गई हैं, उसे देखें और मुफ्त का मनोरंजन करें....
* कर्नाटक- एनडीए को 23 और कांग्रेस को 5 सीट. आंध्र प्रदेश- वाईएसआरसीपी को 19 और टीडीपी को 6 सीट.
* तेलंगाना- बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 9 सीट.
* केरल- इंडिया गठबंधन को सभी 20 सीट.
* तमिलनाडु- एनडीए को 1 और इंडिया गठबंधन को 36 सीट.
* असम- एनडीए गठबंधन को 11 और अन्य को 3 सीट.
* उत्तर-पूर्वी राज्य- एनडीए गठबंधन को 10 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट.
* केंद्र शासित राज्य- चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा नगर हवेली की एक-एक सीट एनडीए.
* लक्षद्वीप और लद्दाख- लद्दाख में एनडीए और लक्षद्वीप में इंडिया गठबंधन को सीटें.
* पश्चिम बंगाल- टीएमसी को 24, बीजेपी को 17 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट.
* महाराष्ट्र- एनडीए गठबंधन को 45 और इंडिया गठबंधन को 3 सीट.
* हिमाचल प्रदेश- एनडीए को 3 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट.
* दिल्ली- दिल्ली की सभी 7 सीटें बीजेपी को.
* हरियाणा- 9 सीटें एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन को 1 सीट.
* गुजरात- सभी 26 सीटें एनडीए गठबंधन.
* ओडिशा- बीजू जनता दल को 9 और भारतीय जनता पार्टी को 11 सीट.
* जम्मू कश्मीर- एनडीए को 2 और इंडिया गठबंधन को 3 सीटें.
* उत्तराखंड- सभी 5 सीटें एनडीए गठबंधन.
* मध्य प्रदेश- बीजेपी को 28 और कांग्रेस को एक सीट.
* राजस्थान- बीजेपी को सभी 25 सीट.
* बिहार- एनडीए गठबंधन को 37 और इंडिया गठबंधन को 3 सीट.
* उत्तर प्रदेश- एनडीए गठबंधन को 78 और इंडिया गठबंधन को 2 सीट.
सियासी सयानों का मानना है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों में तो बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा, इस नुकसान की भरपाई कहां से होगी?
मतलब.... 400 पार तो दूर 200 पार जाना भी बहुत मुश्किल है!
#BiharPolitics इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने ही एनडीए की 4 सीटें कम कर दी, सोचो- जनता कितनी कम करेगी?
https://palpalindia.com/2024/02/29/TV-CNX-NDA-4-seats-reduced-think-how-much-will-the-public-reduce-BiharPolitics-India-news-in-hindi.html
Prashant Bhushan @pbhushan1
You can understand where the confidence of “Abki baar 400 paar”, is coming from?
https://twitter.com/pbhushan1/status/1763047614478737914/photo/1
'दिल्ली चलो’ मार्च दो दिनों के लिए स्थगित, 1 प्रदर्शनकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत
14 हजार किसान आज दिल्ली कूच के लिए दिखाएंगे दम, 1200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 300 कारों का काफिला
सरकार की बात नहीं माने किसान, 21 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का ऐलान