जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

प्रेषित समय :21:56:59 PM / Fri, Mar 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अच्छे पद जैसे आईएएस, आईपीएस, पुलिस, बैंक, राजनीती जुड़े क्षेत्र लोकसभा में, सिविल सर्विस आदि कई तरह की नौकरीया प्राप्त करने के लिए हम प्रयास करते है जिसके लिए बार बार परीक्षाएं देते है जिससे नौकरी मनमुताबिक मिल सके साथ ही कई लोग बार बार सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहते है लेकिन सलेक्शन रुक जाता है या नही होता .

कुंडली का दसवाँ भाव और इसका स्वामी सबसे ज्यादा जरूरी होता है नौकरी में सलेक्शन के लिए साथ ही जिस क्षेत्र की या पद की नौकरी प्राप्त करना चाहते है उसका(कुंडली के उस भाव का सबन्ध) सम्बन्ध बलवान दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी से होगा तब नौकरी में सलेक्शन जरूर हो जायेगा मतलब जिस भी नौकरी प्राप्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है उस क्षेत्र में सफलता इंटरव्यू देने, परीक्षा देने में मिल जायेगी साथ ही उन ग्रहो का सहयोग भी हो जिस ग्रह या ग्रहो से जो नौकरी में सलेक्शन चाहिए उन ग्रहो का सबंध दसवे भाव से होना अनिवार्य है, अब लेकिन यदि दसवाँ भाव पीड़ित है है, अशुभ है या योग नही है अमुक नौकरी सलेक्शन के या कमजोर स्थिति है तब सलेक्शन नौकरी में होते रुकेगा ऐसी स्थिति में योग है तब नौकरी सम्बन्धी ग्रहो के उपाय करके नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा और मनोनुकूल नौकरी प्राप्ति हो जायेगी.अब कुछ उदाहरणों से समझते है कब नौकरी में सलेक्शन हो पायेगा और कैसा नौकरी का भविष्य(फ्यूचर)रहेगा??

उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार- मिथुन लग्न कुण्डली में दसवे भाव का स्वामी गुरु बनता है अब गुरु यहाँ तीसरे भाव स्वामी सूर्य और मंगल के साथ हो तब आईपीएस , आईपीएस जैसी नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा यही यही चौथे भाव स्वामी बुध भी साथ सम्बन्ध में हो तब आईएएस ,आईएएस जैसी नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा और अच्छी सफलत मिलेगी.

उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार:- तुला लग्न कुंडली में दसवे भाव स्वामी चन्द्र होता है अब चन्द्र यहाँ द्वितीयेश मंगल के साथ बैठा हो तब यहाँ नौकरी में सलेक्शन बैंक या फाइनेंस आदि जैसी में जरूर हो जायेगा..

उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार_ धनु लग्न में दसवे भाव का स्वामी बुध बनता है अब बुध यहाँ अकेला दसवे भाव में ही बैठा हो किसी ग्रह से शुभ सबन्ध में न हो तब मनचाही नौकरी प्राप्ति में सलेक्शन नही हो पायेगा, लेकिन जबकि बुध को यहाँ भाग्येश सूर्य, पंचमेश मंगल लग्नेश गुरु का पूर्ण सम्बन्ध बनेगा तब किसी भी नौकरी में अच्छे से सलेक्शन होकर सफलता मिल जायेगी, लेकिन ऐसी स्थिति में यह ग्रह पीड़ित और अस्त अशुभ न हो..

इस तरह से दसवे भाव ,दसवे भाव स्वामी की अच्छी स्थिति जातक/जातिका को बढ़िया स्तर पर सलेक्शन कराकर सफलता दिला देगी, सफलत सलेक्शन में जब समय नौकरी सम्बन्धी ग्रहो का अनेकुल चलेगा तब ही होगा.इस तरह से जो सलेक्शन तब ही होगा जब जिस नौकरी के सलेक्शन के लिए प्रयास किया जा रहा है उसक्षेत्र में सफलता के योग हो.
*ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान* दिल्ली निवासी
Anand Jalan

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली के 12 भावों के संपूर्ण विवरण एवं स्वरूप

जन्म कुंडली से भी जाना जा सकता कि रोमांस, कैसे प्रेम विवाह में बदलेगा!

जन्म कुंडली से जानें सिविल सर्विस में किनका हो पायेगा सलेक्शन

बिना कुंडली के जानें भविष्य, चमत्कारिक होता है रमल ज्योतिष