नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है. शनिवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने अपील की कि उन्हें चुनावी कर्तव्यों से मुक्त किया जाए. यह भी कहा कि वह भारत और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे की इच्छा व्यक्त करते हुए, सिन्हा ने कहा कि मैंने जेपी नड्डा से मुझे अपने प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. ताकि, मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली और हरियाणा में आप ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
'दिल्ली चलो’ मार्च दो दिनों के लिए स्थगित, 1 प्रदर्शनकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत
14 हजार किसान आज दिल्ली कूच के लिए दिखाएंगे दम, 1200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 300 कारों का काफिला
सरकार की बात नहीं माने किसान, 21 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का ऐलान