आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराकर रचा इतिहास

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराकर रचा इतिहास

प्रेषित समय :10:44:01 AM / Sat, Mar 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली.  टेस्ट क्रिकेट में भले ही भारत-न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीमों का वर्चस्व हो. लेकिन आयरलैंड जैसी नई नवेली टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है.  भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को भले ही धूल चटा रही हो. लेकिन आयरलैंड जैसी नई टीम ने अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराकर सबको चौंका दिया है. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जीत का स्वाद चखा है. 

साल 2017 में आयरलैंड टीम को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में नेशन का दर्जा दिया था. इसके बाद से आयरलैंड की टीम अभी तक 7 टेस्ट खेली थी. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर 8वें ही मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो आयरलैंड ऐसी छठी टीम बनी है. जो 10 टेस्ट मैच से पहले ही पहली जीत हासिल करने में सफल रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने लाल गेंद से अपना मैच साल 1932 में खेला था. लेकिन भारत को अपनी पहली जीत 25वें टेस्ट मैच में मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को अपनी पहली जीत 45वें टेस्ट में मिली. इस लिहाज से आयरलैंड ने भारत और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शमी की सफल सर्जरी, क्रिकेट फील्ड पर जल्द वापसी का वादा

हनुमा विहारी ने अचानक छोड़ी आंध्र प्रदेश की टीम, एक्शन में आंध्र क्रिकेट संघ

इस बड़े क्रिकेट खिलाड़ी का दावा, कहा- नेता के बेटे को लगाई डांट इसलिए कप्तानी चली गई